भारत स्काउट और गाइड के नाम पर ठगी का पर्दाफाश प्रतिनिधि, फारबिसगंज बालचर स्काउट और गाइड एसोसिएशन नामक संस्था के क्षेत्रीय आयुक्त सह चेयरमैन अभिषेक आनंद व उनके कार्यकर्ता द्वारा स्काउट गाइड जैसे विशाल संगठन के नाम पर नौकरी का प्रलोभन देकर जिले के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों युवकों से हजारों रुपये की राशि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में भारत स्काउट और गाइड अररिया के कार्यालय में इसकी शिकायत पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के द्वारा जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए इस तरह के फर्जीवाड़ा पर तुरंत शिकंजा कसने के लिए डीपीओ मनोज कुमार को जांच के लिए दिया है. साथ ही दो दिन के भीतर पूरे मामले की पूरी जांच कर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. जानकारी अनुसार बालचर स्काउट और गाइड एसोसिएशन के वर्तमान क्षेत्रीय आयुक्त सह चेयरमैन द्वारा पूर्व में भी दी स्काउट गाइड ऑर्गेनाइजेशन के नाम से युवाओं को भ्रमित करने का कार्य किया था. जिस संदर्भ में वर्ष 2008 के पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी को पत्र निर्गत कर अभिषेक आनंद पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिया था. वहीं बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार व बिहार सरकार के द्वारा केवल भारत और स्काउट गाइड संगठन ही वास्तविक रूप से सरकार द्वारा अधिकृत है. इसलिए उन्होंने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक व छात्रों को आग्रह किया है कि स्काउट गाइड के नाम ठगी करने वाले फर्जी संस्थान के चक्कर में न फंसने की सलाह देते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करने की बात कही है.
भारत स्काउट और गाइड के नाम पर ठगी का पर्दाफाश
भारत स्काउट और गाइड के नाम पर ठगी का पर्दाफाश प्रतिनिधि, फारबिसगंज बालचर स्काउट और गाइड एसोसिएशन नामक संस्था के क्षेत्रीय आयुक्त सह चेयरमैन अभिषेक आनंद व उनके कार्यकर्ता द्वारा स्काउट गाइड जैसे विशाल संगठन के नाम पर नौकरी का प्रलोभन देकर जिले के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों युवकों से हजारों रुपये की राशि वसूली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement