शीतलनगर नया बस्ती वासी ढिबरी युग में जीने को विवश पोल गड़ने के बाद भी नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, कोचाधामनलगभग दो वर्ष पूर्व बजाज कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने के बावजूद आज तक न ट्रांसफार्मर और न ही पोल के उपर तार ही लटकाया गया है. उपेक्षा का शिकार प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत नया बस्ती शीतलनगर के लगभग 20-25 परिवार आज भी बिजली के अभाव में लालटेन युग में जीने के विवश है. जियाउर्रहमान टोला, कमात टोला एवं आदिवासी टोला के लगभग 25 परिवार लंबू सोरेन, जियाउर्रहमान, जाहिद आलम, मो जलील, नाजीम, रउफ, हासीम, लाल बाबू, हनी अन्य लोगों ने बताया कि मार्च 2014 में बिजली के पोल गड़ने ग्रामीणों को एक उम्मीद किरण जगी थी. लेकिन पोल अब शोभा की वस्तु बन कर रही गयी है. हालांकि बजाज कंपनी द्वारा आस पास गांवों में नये बिजली तार व नये ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली से जगमगा दिया है. लेकिन शीतलनगर नया बस्ती में बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है. इन लोगों ने बताया हकि विभागीय पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद आज तक विद्युत विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया. जिसके कारण आज तक बिजली का पोल हम लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है. जिलाधिकारी व विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों ने जल्द बिजली बाहल कराने हेतु पोल पर तार व ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
शीतलनगर नया बस्ती वासी ढिबरी युग में जीने को विवश
शीतलनगर नया बस्ती वासी ढिबरी युग में जीने को विवश पोल गड़ने के बाद भी नहीं पहुंची बिजली प्रतिनिधि, कोचाधामनलगभग दो वर्ष पूर्व बजाज कंपनी द्वारा बिजली पोल गाड़ने के बावजूद आज तक न ट्रांसफार्मर और न ही पोल के उपर तार ही लटकाया गया है. उपेक्षा का शिकार प्रखंड के बलिया पंचायत अंतर्गत नया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement