संवेदक की कथित मनमानी से ग्रामीण मायूसमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के क्रियान्वयन में मिलावटविशनपुर में 134.65000 रूपये की लागत से बन रहा सड़कग्रामीणों ने डीएम से की जांच व कार्रवाई की मांगबनने के साथ ही पुल में आयी दरार फोटो: 8 -मौके पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के विशनपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के क्रियान्वयन में संवेदक की कथित मनमानी सामने आयी है. ग्रामीणों ने संबंधित मामले को लेकर डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं निर्माणाधीन सड़क के समीप ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. मौके पर उपमुखिया विद्यानंद मेहता, वार्ड संख्या छह के पंच रमेश राम, वार्ड सदस्य भरत पासवान, रविंद्र मेहता, कमल किशोर मेहता व अशोक मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत रेणू गांव सिमराहा पथ से मेहता टोला तक पक्की सड़क निर्माण हो रहा है. सड़क निर्माण के दौरान संवेदक विधाता कंस्ट्रक्शन अररिया के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर संवेदक के मुंशी द्वारा रंगदारी का झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क में पूर्व में मनरेगा के तहत ईंट सोलिंग किया गया था. इसी ईंट को उखाड़ कर पुन: बेडमिसाली व बालू मिला मिट्टी में मिला कर सड़क पर बिछाया गया है. सड़क निर्माण से संबंधित सभी मापदंड को ताक पर रख कर सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं इसी सड़क में एक नवनिर्मित पुल बनने के साथ ही टुटने लगा है. गुणवत्ता में मिलावट के कारण पुल के एक हिस्से में दरार आ गयी है. इससे भविष्य में कभी भी पुल क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. जानकारी अनुसार 134.65000 रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य विधाता कंस्ट्रक्सन अररिया के माध्यम से हो रहा है. कार्य स्थल पर लगे सूचना पट्ट के अनुसार 29 मई 15 को तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक परमानंद ऋषिदेव ने सड़क का शिलान्यास किया था. गांव में सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल था. लेकिन समय के साथ सड़क का आधार कमजोर होता देख ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी बढ़ने लगा है. समय रहते सड़क की मजबूती के लिए समुचित जांच व कार्रवाई की मांग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने डीएम से की है.
BREAKING NEWS
संवेदक की कथित मनमानी से ग्रामीण मायूस
संवेदक की कथित मनमानी से ग्रामीण मायूसमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के क्रियान्वयन में मिलावटविशनपुर में 134.65000 रूपये की लागत से बन रहा सड़कग्रामीणों ने डीएम से की जांच व कार्रवाई की मांगबनने के साथ ही पुल में आयी दरार फोटो: 8 -मौके पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के विशनपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement