14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणु जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रेणु जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔराही हिंगना में होगा समारोहसीएम को दी जायेगी लोक रत्न की उपाधिप्रतिनिधि, अररियाकालजयी रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. रेणु के जन्म व कर्म स्थली औराही हिंगना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन […]

रेणु जयंती में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमारऔराही हिंगना में होगा समारोहसीएम को दी जायेगी लोक रत्न की उपाधिप्रतिनिधि, अररियाकालजयी रचनाकार फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. रेणु के जन्म व कर्म स्थली औराही हिंगना में आयोजित होने वाले दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन उनके जन्म दिन, चार मार्च को होगा. इस साहित्यिक समारोह का आयोजन रेणु समाज सेवा संस्थान द्वारा किया जायेगा. इस संबंध में संस्थान के संरक्षक व पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु व संस्थापक सह सचिव प्रो दक्षिनेश्वर राय पप्पू द्वारा जारी साझा बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय ने दूरभाष से सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शिरकत करने की मौखिक पुष्टि की है. बयान में कहा गया है कि पिछले दिनों पूर्व विधायक श्री वेणु ने सीएम से मुलाकात कर दो दिवसीय रेणु स्मृति समारोह के उद्घाटन का लिखित आग्रह किया था. कहा गया है कि रेणु जयंती के अवसर पर आयोजित साहित्यिक समारोह की ऐतिहासिक हैसियत होगी. इसमें राज्य व सूबे के बाहर के चर्चित साहित्यकार भाग लेंगे. इसी अवसर पर नीतीश कुमार को संस्था द्वारा लोक रत्न की उपाधि दी जायेगी. साथ ही सीएम के सामने क्षेत्र के लिए एक मेडिकल कॉलेज व सिमराहा स्थित वन स्थली को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया जायेगा.सांसद ने किया जिम का उद्घाटन फोटो-7-जीम का उद्घाटन करते सांसद प्रतिनिधि, अररियारविवार को अररिया के सांसद मो तसलीमुद्दीन ने टाउन हॉल परिसर स्थित सर सैयद लाइब्रेरी में फिट एन फाइन जिम का उद्घाटन किया. किया. इस अवसर पर उपस्थित जिम के प्रभारी जाहिद अनवर ने बताया कि जिम शुरू करने का मकसद युवाओं को फिट व स्वस्थ्य बनाने के साथ-साथ पुस्तकालय से जोड़ना भी है. ताकि शिक्षित व स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. उद्घाटन समारोह के अवसर पर जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम, अररिया के विधायक आबिदुर्रहमान के अलावा हंसराज प्रसाद, हाजी नैयरूज्जमा, पोलो झा, अखिलेश पासवान, मो मोहसिन व अब्दुससलाम आदि उपस्थित थे.स्थानीय साहित्यकारों को भी मिले समारोह में सहभागिता का अवसरप्रतिनिधि, अररियाजिले के रचनाकारों का कहना है कि 14 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्थापना दिवस समारोह में स्थानीय साहित्यकारों, कलाकारों व जिला का दर्जा दिलाने के संघर्ष में शामिल आंदोलनकारियों को भी सहभागिता का अवसर मिलना चाहिए. जिला प्रशासन से ऐसे अनुरोध का निर्णय रविवार को आयोजित प्रबुद्ध लेखक संघ की साप्ताहिक बैठक में लिया गया. स्थानीय अनुमंडलीय पुस्तकालय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा सुशील कुमार श्रीवास्तव ने की. दी गयी जानकारी के मुताबिक बैठक में अनुमंडलीय पुस्तकालय की स्थिति पर चिंता जताते हुए साहित्यकारों ने कहा कि वे जिला प्रशासन से पुस्तकालय के सही संचालन के लिए प्रबंध समिति के पुनर्गठन का अनुरोध करेंगे. ताकि पुस्तकालय नियत समय पर खुले. साथ ही पुस्तकों के क्रय के लिए उपलब्ध राशि से अच्छी व उपयोगी पुस्तकों का क्रय किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें