व्यस्तता की वजह से शांति भोज में नहीं हों सकेंगे शामिल: मोदी
रेणु जी को वे तब से जानते थे, जब वे पटना के राजेंद्र नगर में रहते थे
फारबिसगंज: महान आंचलिक कथाकार स्वर्गीय फणीश्वरनाथ रेणु की धर्मपत्नी स्वर्गीय पद्मा रेणु के निधन पर शोक जताने गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी औराही हिंगना पहुंचे. हिंगना स्थित रेणु आवास पर उन्होंने फारबिसगंज भाजपा विधायक पद्म पराग राय वेणु व उनके भाई अपराजित राय अप्पू, दक्षिणोश्वर राय पप्पु सहित रेणु जी के अन्य परिजनों से मिल कर पद्मा रेणु के निधन पर शोक संवेदना जाहिर की व सांत्वना दी.
मौके पर उन्होंने कहा कि वे रेणु जी को वे तब से जानते थे, जब वे पटना के राजेंद्र नगर में रहते थे. उन्होंने कहा कि बचपन में वे प्राय: रेणु जी के उस आवास पर आते थे, लेकिन तब यह नहीं जानते थे कि यही रेणु जी हैं. उन्होंने शांति भोज के दो दिन पूर्व ही हिंगना पहुंचने के कारणों के बारे बताते हुए कहा कि छह नवंबर से विधानसभा का सत्र आरंभ हो रहा है. कुछ जरूरी बैठकें हैं, इसी कारण दो दिन पूर्व ही आना पड़ा. इसके बाद श्री मोदी उस जगह गये जहां रेणु लिखा करते थे. लौटते वक्त उन्होंने जल्द ही फिर आने का आश्वासन दिया.
इस क्रम में उनके साथ नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, नारायण झा, दिलीप मेहता, मनोज झा, प्रवीण कुमार सिन्हा, राजत सिंह, राहिल खान, संतोष मंडल, भानू प्रकाश राय, प्रदीप कनौजिया, विनोद पैक, असमित ऋषिदेव, कृत्यानंद मंडल, उदयानंद मंडल, शशिनाथ मिश्र, विमल सिंह, जयरानी देवी, विहिप के प्रदेश मंत्री विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी आदि मौजूद थे.