बालिका गृह की तीन बच्ची हुई बीमारसदर अस्पताल में है इलाज रत अररिया. जिला मुख्यालय में चल रहे बालिका गृह में रविवार को एक बच्ची की मौत हो जाने के कुछ घंटों के बाद ही तीन बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसे बालिका गृह के कर्मी द्वारा तीनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. तीनों बच्ची को बुखार व पेट में दर्द की शिकायत थी. जानकारी अनुसार बीमार बच्चियों में 15 वर्षीया कमला कुमारी, 16 वर्षीया काजल प्रवीण व 15 वर्षीया विनोती सेरेव शामिल हैं. सड़क हादसे में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल,एक रेफर अररिया. रविवार को बालू चौक के समीप एक बाइक चालक ने एक बच्चे को ठोकर मार दी. इससे बच्चा समेत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी अनुसार गुनवंती निवासी भोला साह व सिकंदर साह बाइक से मटियारी से रानीगंज जा रहे थे. इसी दौरान बालू चौक के समीप रोड पर खेल रहे दियागंज निवासी मो सनोवर का चार वर्षीय पुत्र मो अलकमर को बाइक ने ठोकर मार दिया. जिससे बच्चा समेत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चा मो अलकमर को बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायलअररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए विभिन्न विवादों को लेकर मारपीट में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में नंदनपुर निवासी कुंदन देवी, भरगामा निवासी मो साजिद, बीवी रबीना खातून, हजमुन निशा व गरगद्दी निवासी बीवी संजीदा खातून शामिल है. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मो साजीद की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया.
BREAKING NEWS
बालिका गृह की तीन बच्ची हुई बीमार
बालिका गृह की तीन बच्ची हुई बीमारसदर अस्पताल में है इलाज रत अररिया. जिला मुख्यालय में चल रहे बालिका गृह में रविवार को एक बच्ची की मौत हो जाने के कुछ घंटों के बाद ही तीन बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसे बालिका गृह के कर्मी द्वारा तीनों बच्चियों को इलाज के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement