नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने मेची पर निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण फोटो 2 केएसएन 11नेपाल के उप प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार व अन्य.प्रतिनिधि, गलगलियाभारत-नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य रुक जाने के कारणों की समीक्षा करने नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह निर्माण एवं भौतिक योजना मंत्री विजय कुमार गच्छेदार शनिवार को पुल निर्माण स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण एजेंसी से जुड़े लोगों से कार्य बाधित होने के कार्यों की जानकारी ली तथा इस दौरान उप प्रधानमंत्री को यह जानकारी दी गयी कि एक पाया निर्माण होने के साथ धंस गया है. इस पर उपप्रधानमंत्री ने निर्माण एजेंसी को कारणों की जांच कर उच्च तकनीक का इस्तेमाल करते हुए निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. इस दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने उप प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार को पुल निर्माण शिलान्यास के दौरान कही गयी बात को याद दिलायी कि तीन वर्षों में पुल निर्माण होने के दावे का क्या हुआ? बताते चलें कि पांच वर्ष बीत गये अब तक पुल के पाये का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है. बताते चलें चार फरवरी 2010 को भद्रपुर मेची घाट पर लगभग 33 करोड़ 6 लाख 95 हजार नेपाली मुद्रा की लागत से बनने वाली 560 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास करने के दौरान उप प्रधानमंत्री विजय कुमार ने बयान दिया था कि तीन वर्षों के अंदर पुल निर्माण नहीं होने पर मैं राजनीति छोड़ दूंगा, जिसे याद दिलाते हुए लोगों ने उप प्रधानमंत्री से राजनीति छोड़ने को कहा. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने इस पुल के निर्माण से अपनी भावना जुड़ी होने के कारण मैंने वह बात कही थी. पुल के निर्माण संबंधी सारी जानकारी समय-समय पर स्थानीय नेताओं व अधिकारी से लेते रहता हूं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल निर्माण होगा. इस दौरान मधेशी जन अधिकार फोरम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भारतेंदु मल्लिक, डीजी माधव कार्की, डीई शैलेंद्र कुमारी त्रिपाठी, नेपाल भारत मैत्री संघ के हुलास चंद्र सराया, राधा कार्की आदि उपस्थित थे.
नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने मेची पर नर्मिाणाधीन पुल का किया निरीक्षण
नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने मेची पर निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण फोटो 2 केएसएन 11नेपाल के उप प्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार व अन्य.प्रतिनिधि, गलगलियाभारत-नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य रुक जाने के कारणों की समीक्षा करने नेपाल के उप प्रधानमंत्री सह निर्माण एवं भौतिक योजना मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement