73 लाभुकों को सौंपा गया शौचालय निर्माण का कार्यादेश फोटो:11-कार्यादेश देते नप की मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, अररिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत नप प्रशासन द्वारा चयनित 73 शौचालय विहीन परिवारों को नप द्वारा शौचालय निर्माण संबंधी कार्यादेश शनिवार को जारी किया गया. मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने लाभुक परिवार के बीच कार्यादेश का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यादेश प्राप्त होने के बाद लाभुकों द्वारा नींव के खुदाई का प्रमाण नप प्रशासन को उपलब्ध कराना जरूरी है. मौके पर उपलब्ध नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि नींव खुदाई का प्रमाण उपलब्ध कराने के बाद ही प्रथम किस्त की राशि लाभुकों को उपलब्ध करायी जायेगी. प्रथम किस्त के रूप में लाभुकों को 7500 रुपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्राप्त होगा. मालूम हो कि लाभुकों के लिए 45 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराने की बाध्यता होगी. निर्माण पूर्ण होने के बाद ही नप की प्रशासनिक टीम कार्य स्थल का निरीक्षण करेगा. कार्य पूर्ण होने के बाद ही लाभुकों को दूसरे किस्त के रूप में 4500 रुपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. जानकारी मुताबिक नप प्रशासन को वर्ष 2015-16 में 762 शौचालय निर्माण का विभागीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है. मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गौतम साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम सहित नप के अन्य पार्षद उपलब्ध थे.
BREAKING NEWS
73 लाभुकों को सौंपा गया शौचालय नर्मिाण का कार्यादेश
73 लाभुकों को सौंपा गया शौचालय निर्माण का कार्यादेश फोटो:11-कार्यादेश देते नप की मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, अररिया स्वच्छ भारत अभियान के तहत नप प्रशासन द्वारा चयनित 73 शौचालय विहीन परिवारों को नप द्वारा शौचालय निर्माण संबंधी कार्यादेश शनिवार को जारी किया गया. मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने लाभुक परिवार के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement