Advertisement
थाना की जीप व सूमो में टक्कर
नरपतगंज : गुरुवार देर रात गढ़िया गांव के समीप एनएच 57 पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस के दो वाहन आपस में ही टकरा गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थाना का जीप व सूमो क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में जीप चालक वीरेंद्र सिंह घायल हो गये, जिसका इलाज फारबिसगंज के अस्पताल में चल […]
नरपतगंज : गुरुवार देर रात गढ़िया गांव के समीप एनएच 57 पर रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस के दो वाहन आपस में ही टकरा गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थाना का जीप व सूमो क्षतिग्रस्त हो गया.
इस हादसे में जीप चालक वीरेंद्र सिंह घायल हो गये, जिसका इलाज फारबिसगंज के अस्पताल में चल रहा है. इधर पुलिस जीप में टक्कर के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ की गश्ती के दौरान किस परिस्थिति में पुलिस के वाहन आपस में टकरायी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात सूमो से थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, पुअनि उपेंद्र सिंह गश्ती के लिए चकरदाहा की ओर जा रहे थे. उसके पीछे पुलिस जीप भी जवान लेकर जा रहा था.
गढ़िया के समीप थानाध्यक्ष वाहन से उतर कर सड़क किनारे खड़े थे. इसी क्रम में पुलिस जीप के चालक वीरेंद्र सिंह ने पीछे से सूमो में टक्कर मार दी. इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूमो के आगे खड़े थानाध्यक्ष पीके प्रवीण इस हादसे में पुलिस कर्मियों के साथ बाल-बाल बच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement