किशनगंज में सीमेंट व्यवसायी के पुत्र का अपहरणमांगी 20 लाख रुपये की फिरौतीफोटो 31 केएसएन 6,9गिरफ्तार अपहृत युवक का दोस्त व फाइल फोटो अपहृत सिद्धांत रायप्रतिनिधि, किशनगंजशहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्ड वेयर व्यवसायी राम सोगरथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत राय का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने अपहृत युवक के पिता से फोन पर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 7 बजे सिद्धांत अपनी दुकान से निकला और देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल का स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजन खोज करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को सुबह 11 बजे तक इधर-उधर खोजने पर कुछ भी पता नहीं चला तो सिद्धांत के पिता अपने बेटे के एक दोस्त रोहित दास को साथ लेकर थाना पहुंच गये. घटना को लेकर अपहृत युवक के पिता ने किशनगंज टाउन थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराया और कहा कि अंतिम बार इसी के साथ मेरे बेटे को देखा गया है. इसी बीच किसी ने उसके पिता के मोबाइल पर कॉल कर सिद्धांत को छोड़ने के बदले में 20 लाख रुपये की मांग की. अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि बेटे की सलामती चाहते हो, तो 20 लाख रुपये तैयार रखो और मेरे फोन का इंतजार करो. हालांकि पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मान रही है.पुलिस ने दो युवक को लिया हिरासत मेंटाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिद्धांत के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. हिरासत में लिये हलीम चौक निवासी रोहित दास से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को एक अन्य साथी खगड़ा निवासी प्रकाश पाल का नाम बताते हुए कहा कि सिद्धांत प्रकाश के साथ था. पुलिस ने रोहित को ढाल बना कर प्रकाश को कैलटैक्स चौक से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान प्रकाश ने बताया कि सिद्धांत, रोहित, राजीव और वह एक साथ पश्चिम बंगाल स्थित पांजीपाड़ा रेड लाइट एरिया गये थे. तभी वहां पुलिस का छापा पड़ा और वे लोग इधर-उधर भागे और भाग कर घर आ गये. उसके बाद से सिद्धांत से कोई संपर्क नहीं हुआ है. दूसरी ओर गुरुवार डेढ़ बजे दिन तक अपहृत युवक का मोबाइल लोकेशन पश्चिम बंगाल पांजीपाड़ा थाना अंतर्गत लारूखोआ में मिल रहा था. सदर थानाध्यक्ष आफताब अहमद एवं सर्किल निरीक्षक पुष्कर कुमार हिरासत में लिये गये दोनों युवक को साथ लेकर पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. अपहृत युवक का अब तक पता नहीं चल सका है.कहते हैं एसपीपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से है. अब तक के अनुसंधान में कई तथ्य सामने आये हैं. अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गयी है. जगह-जगह छापेमारी जारी है.
किशनगंज में सीमेंट व्यवसायी के पुत्र का अपहरण
किशनगंज में सीमेंट व्यवसायी के पुत्र का अपहरणमांगी 20 लाख रुपये की फिरौतीफोटो 31 केएसएन 6,9गिरफ्तार अपहृत युवक का दोस्त व फाइल फोटो अपहृत सिद्धांत रायप्रतिनिधि, किशनगंजशहर के पश्चिमपाली स्थित सीमेंट व हार्ड वेयर व्यवसायी राम सोगरथ राय के 16 वर्षीय पुत्र सिद्धांत राय का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है. अपहर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement