14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 24, अररिया की खबरें. डीलर व एमओ के खिलाफ लाभुकों ने किया प्रदर्शन

फाईल 24, अररिया की खबरें. डीलर व एमओ के खिलाफ लाभुकों ने किया प्रदर्शन फोटो:15-अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन करते लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा औराही पश्चिम के सैकड़ों की संख्या में लाभुकों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एमओ अजीत झा व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश राम के खिलाफ जम कर […]

फाईल 24, अररिया की खबरें. डीलर व एमओ के खिलाफ लाभुकों ने किया प्रदर्शन फोटो:15-अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन करते लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा औराही पश्चिम के सैकड़ों की संख्या में लाभुकों ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर एमओ अजीत झा व जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश राम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आंदोलन कर रहे लोगों में पंचायत के मुखिया सुनील कुमार मंडल, ग्रामीण लाभुकों में अशोक मंडल, जुगेश मंडल, परमानंद राम दास, सदानंद मंडल, अशोक मंडल, रूबेदा, यूसुफ, मरियम, जमील, कियाम उद्दीन, सैबुन खातून, नबीजान, मेहरुन, जुलेखा खातून सहित अन्य ने बताया कि ग्राम पंचायत राज औराही पश्चिम के कोड संख्या 190, 189, 180, 171 के लाभुक का राशन-केरोसिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ताराचंद मंडल के यहां सुलभ व सहज तरीके से मिलता था. मगर एमओ अजीत कुमार झा ने बदल कर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दिनेश राम के यहां कर दिया है जहां से लाभुकों को राशन-केरोसिन उठाना पसंद नहीं है. उनलोगों की मांग है कि पुन: डीलर तारानंद मंडल के यहां से ही राशन-केरोसिन उपलब्ध कराया जाय. आंदोलन कर रहे लाभुकों ने इस बाबत एक लिखित ज्ञापन एसडीओ अनिल कुमार को सौंपा. एसडीओ ने ज्ञापन प्राप्त कर आक्रोशित लाभुकों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में वे अपने स्तर से जांच कर उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. एसडीओ के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें