फाइल-2-अररिया की खबरें. सरकारी विभाग से होल्डिंग वसूली में नप के छूट रहा पसीना -नप ने संबंधित विभागों को जारी किया नोटिस -कई सरकारी विभागों के पास 30 वर्षों से है होल्डिंग कर बकाया प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद जितना शहरवासियों से होल्डिंग कर की वसूली में सख्त रुख अपना रहा है उतना ही सरकारी भवनों से होल्डिंग कर की वसूली में नरमी बरत रहा है. नप के बड़े बकायेदारों में शहरवासियों की अपेक्षा सरकारी विभाग आगे है. नप अगर होल्डिंग कर की वसूली में पहले से तत्परता दिखाता तो सरकारी विभाग के पास बकाया राशि दो करोड़ के पास नहीं पहुंच पाता. हां यह बात अलग है कि नगर परिषद के बकाया होल्डिंग कर का भुगतान सरकारी विभाग कर दे तो नगर के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है. हालांकि डीएम ने होल्डिंग कर के भुगतान को लेकर उदासीन सरकारी विभाग को भुगतान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीएम के सख्त रवैये को देखते हुए यह आस जगी है कि सरकारी विभाग के पास नप के बकाया होल्डिंग कर का भुगतान में तेजी आयेगी. डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि उनके पास आवंटन नहीं है तो वे अपने-अपने विभाग से पत्राचार कर राशि का आवंटन मंगावें और बकाये कर भुगतान करें. 2015-16 में वसूली की क्या है स्थिति शहर में हाउस होल्डिंग धारियों की संख्या 1138 है. होल्डिंग नंबर धारियों से लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य है. लक्ष्य के अनुरूप अब तक नप वासियों के द्वारा 35 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. जबकि लक्ष्य के अनुरूप 90 लाख रुपये अभी और वसूल किया जाना है. इसके लिए नगर परिषद वार्डों में कैंप लगा कर वसूली अभियान चला रहा है. 13 वार्डों में लगाया गया है शिविर होल्डिंग कर के वसूली को लेकर 10 दिसंबर से शहर के 13 वार्डों में अब तक कैंप लगाया गया है. शिविर से पूर्व माह में 29 वार्डों से तीन लाख रुपये के होल्डिंग कर का राजस्व नप को प्राप्त होता था. लेकिन अब तक 13 वार्डों में ही आयोजित शिविर में 15 दिनों के अंदर चार लाख रुपये का राजस्व नप को प्राप्त हुआ है. कौन- कौन से सरकारी भवनों के पास कब से है होल्डिंग कर बकाया जिले के 16 सरकारी भवन ऐसे हैं जिसके पास नप का होल्डिंग कर का बकाया लंबे समय से है. उनमें राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया के पास वर्ष 1972 से 2015-16 तक, सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास वर्ष 1984 से 2015-16 तक, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल फारबिसगंज के पास वर्ष 1994 से 2015-16 तक, दूर संचार विभाग माइक्रो सब स्टेशन अररिया के पास वर्ष 2007 से 2015-16 तक, महिला महाविद्यालय अररिया के पास वर्ष 2008 से वर्ष 2015-16 तक, प्रभारी मध्याह्न भोजन योजना जिला कार्यालय अररिया के पास वर्ष 2008 से 2015-16 तक, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया के पास वर्ष 2010 से 2015-16 तक, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल अररिया के पास वर्ष 2013 से 2015-16 तक, निदेशक लेखा प्रशासन व स्व नियोजन जिला ग्रामीण विकास अररिया के पास वर्ष 2003 से 2015-16 तक, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्य पालक पदाधिकारी जिला परिषद अररिया के पास वर्ष 2004 से 2015-16 तक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया के पास वर्ष 2015-16 तक, अंचल पदाधिकारी अररिया के पास 2007 से 201 -16 तक, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया के पास वर्ष 2014 से 2015-16 तक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल अररिया के पास वर्ष 2014 से 2015-16 तक, कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के पास वर्ष 2012 से 2015-16 तक का होल्डिंग कर बकाया है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि सरकारी भवनों को होल्डिंग कर के भुगतान को लेकर नोटिस जारी किया गया है. सरकारी विभाग के पदाधिकारियों ने बताया है कि आवंटन नहीं है, आवंटन की मांग की गई है. आवंटन आने के पश्चात होल्डिंग कर के राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन मोबाइल टावर के एजेंसी के द्वारा होल्डिंग कर का भुगतान नहीं किया गया है उनके विरुद्ध बिहार दूर संचार मिनार अधिनियम 2012 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
फाइल-2-अररिया की खबरें. सरकारी विभाग से होल्डिंग वसूली में नप के छूट रहा पसीना -नप ने संबंधित विभागों को जारी किया नोटिस -कई सरकारी विभागों के पास 30 वर्षों से है होल्डिंग कर बकाया
फाइल-2-अररिया की खबरें. सरकारी विभाग से होल्डिंग वसूली में नप के छूट रहा पसीना -नप ने संबंधित विभागों को जारी किया नोटिस -कई सरकारी विभागों के पास 30 वर्षों से है होल्डिंग कर बकाया प्रतिनिधि,अररिया नगर परिषद जितना शहरवासियों से होल्डिंग कर की वसूली में सख्त रुख अपना रहा है उतना ही सरकारी भवनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement