लीड:– इंट्री माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई में कई वाहन जब्त फोटो 27 केएसएन 5, वाहनों की चेकिंग को जाते डीएम, एसडीओ, डीटीओ व अन्य पदाधिकारी -प्रशासनिक कार्रवाई से इंट्री माफियाओं में हड़कंप -आगे भी रहेगी कार्रवाई जारी:डीएम प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)इंट्री माफिया के खिलाफ जदयू विधायक मुजाहिद आलम द्वारा आवाज बुलंद किये जाने के दूसरे दिन रविवार की प्रात: जिला प्रशासन की टीम ने एलआरपी चौक स्थित बेरियर पर धावा बोला एवं जहां तहां मुख्य मार्ग पर लगे ओवर लोड ट्रक को जब्त कर संबंधित थाने को सौंप दिया. बहादुरगंज-किशनगंज मुख्य मार्ग पर मस्तान चौक समीप दबोचे गये ओवर लोड वाहन को कोचाधामन थाना पुलिस तथा एलआरपी चौक पर पकड़ाये ट्रक को बहादुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. इससे पहले जदयू विधायक मुजाहिद आलम की पहल के बीच जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में एसडीओ मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार, ओएसडी राजेश गुप्ता, डीटीओ सत्य नारायण मंडल, बीडीओ शशि भूषण सुमन व थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन आदि ने प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी एवं देखते ही देखते लगभग दो दर्जन अवैध ओवर लोड ट्रक पुलिस ठिकाने तक पहुंचा दिये गये. मौके पर जिलाधिकारी श्री दीक्षित पैदल चल कर ही एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बेरियर तक जा पहुंचे एवं अवैध धंधे के इस खेल की सारी जानकारी को खंगाला. फिर क्या था मामले की गंभीरता को भांप कर उन्होंने एलआरपी मुख्य मार्ग होते हुए पौआखाली, ठाकुरगंज, कुर्लीकोट व बंगाल सीमा गलगलिया चेक पोस्ट तक जाकर प्रशासनिक बैरियर की तैनाती का जायजा भी लिया. इस बीच रास्ते में जहां तहां अवैध ओवर लोडेड ट्रकों पर प्रशासनिक कार्रवाई जारी रही. उधर प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान यहां एलआरपी चौक पर जदयू विधायक मुजाहिद आलम की अगुवायी में स्थानीय पूर्व नगर पार्षद एहतशाम अंजुम, मुखिया सकेब आलम, नाहिद आलम, जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष जहीर आलम, सुंदर लाल व फिरदौस आलम सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ता इस अवैध कारनामों का भांडाफोड़ करने में जुटे रहे. मौके पर विधायक श्री आलम ने बताया कि इंट्री माफियाओं पर नकेल कसने की दिशा में उठाया गया प्रशासनिक कदम स्वागत योग्य है. इंट्री माफिया पर लगाम लगते ही न केवल यहां के आम जनों को काफी राहत मिलेगी बल्कि ओवर लोड ट्रकों से प्रशासनिक कार्रवाई के तहत राज्य सरकार को भी बेहतर राजस्व हासिल हो सकेगा. उधर मामले की बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में ओवर लोड वाहनों पर सख्ती से इस दिशा में आगे भी छापेमारी जारी रहेगी. ओवर लोड वाहनों के परिचालन पर विराम लगे इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है. जिसका परिणाम शीघ्र ही बेहतर रूप में सामने आ जायेगा.
BREAKING NEWS
लीड:– इंट्री माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई में कई वाहन जब्त
लीड:– इंट्री माफिया के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई में कई वाहन जब्त फोटो 27 केएसएन 5, वाहनों की चेकिंग को जाते डीएम, एसडीओ, डीटीओ व अन्य पदाधिकारी -प्रशासनिक कार्रवाई से इंट्री माफियाओं में हड़कंप -आगे भी रहेगी कार्रवाई जारी:डीएम प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)इंट्री माफिया के खिलाफ जदयू विधायक मुजाहिद आलम द्वारा आवाज बुलंद किये जाने के दूसरे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement