इंट्री माफियाओं को खिलाफ जदयू विधायक ने उठायी आवाज फोटो 26 केएसएन 15डीएम से मिलने जाते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.विधायक ने इंट्री माफियाओं की करतूत से डीएम और एसपी कोे कराया अवगत प्रतिनिधि, किशनगंजजिले में इंट्री माफियाओं का उत्पात जारी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की नाक के नीचे इंट्री माफिया प्रतिदिन लाखों रुपये की अवैध वसूली में लगे हैं, जिससे वाहन चालक के साथ-साथ वाहन मालिक काफी परेशानी में हैं. ओवरलोड वाहनों का परिचालन इंट्री माफियाओं के कारण जारी है जिससे सड़कें बदहाल हो रही है. इसी समस्या को ले कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित और एसपी राजीव रंजन से मिले और उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराया. श्री आलम ने अपने पत्र में लिखा है कि इंट्री का खेल एनएच 31 और एनएच 327 ई के अलावे किशनगंज-बहादुरगंज, बहादुरगंज-दिघलबैंक, किशनगंज- ठाकुरगंज में बदस्तूर जारी है. श्री आलम ने बताया कि ओवर लोडिंग रोकने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा बहादुरगंज एलआरपी चौक पर बनाया गया बैरियर इन दिनों असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बन गया है. बैरियर पर होम गार्ड की तैनाती किये जाने के बावजूद असामाजिक तत्व सड़क होकर गुजर रहे ओवर लोडिंग वाहन के चालकों से निर्भय होकर अवैध वसूली करते है. जबकि स्थानीय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किये रहता है. ये है इंट्री माफियाओं के मुफीद मार्ग उन्होंने बताया कि एलआरपी चौक से अररिया जाने वाली सड़क पर प्रशासन ने बैरियर तो लगा दिया है परंतु ठाकुरगंज, दिघलबैंक, पोठिया आदि स्थानों पर जाने वाली सड़कों पर कोई बैरियर नहीं लगाया गया है. जिसका फायदा उठा कर चालक बड़े आराम से इन रास्तों से अपने ओवर लोडेड वाहन को निकाल लेने में सफल हो जाते हैं. इससे एक ओर जहां सरकार को प्रतिदिन लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है. दूसरी ओर इन सड़कों की स्थिति भी दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. वर्चस्व की लड़ाई तेज उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर बैरियर लगा कर मजिस्ट्रेट व सशस्त्र बल की मौजूदगी से ही ओवर लोड की समस्या को दूर किया जा सकता है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो कभी भी भीषण घटना घटित हो सकती है. चली थी गोलीश्री आलम ने कहा कि इंट्री माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई में गत सप्ताह किशनगंज उपरिपुल पर गोलीबारी भी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हुए . वहीं इसके पूर्व कुर्लीकपोर्ट के निवर्तमान थानाध्यक्ष रहमान के खिलाफ उसी थाने में पदस्थापित चौकीदारों द्वारा निर्वतमान जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के जनता दरबार पहुंच, थानाध्यक्ष रहमान पर इंट्री कराने का आरोप भी लगाया था.इसके बाद भी प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं चेत रहे है. श्री आलम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रात्रि में उक्त सभी सड़कों पर इंट्री माफियाओं का नंगा नाच होता है, प्रशासन मौन है. श्री आलम ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा.
इंट्री माफियाओं को खिलाफ जदयू विधायक ने उठायी आवाज
इंट्री माफियाओं को खिलाफ जदयू विधायक ने उठायी आवाज फोटो 26 केएसएन 15डीएम से मिलने जाते जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य.विधायक ने इंट्री माफियाओं की करतूत से डीएम और एसपी कोे कराया अवगत प्रतिनिधि, किशनगंजजिले में इंट्री माफियाओं का उत्पात जारी है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की नाक के नीचे इंट्री माफिया प्रतिदिन लाखों रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement