हेडिंग : अगलगी में 17 घर राख, एक झुलसा -टेढ़ागाछ प्रखंड के बैसाटोली की घटना -पीएचसी में नहीं थे चिकित्सक, जख्मी का नहीं हुआ इलाज-चिकित्सक नहीं रहने से भड़के विधायक, डीएम से की शिकायत -लचर चिकित्सा व्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री को करायेंगे अवगत फोटो 25 केएसएन 8,9,10,11राख में तब्दील घर, घायल अमीरूद्दीन व घटनास्थल का जायजा लेते विधायक तौसीफ आलम व अन्य. प्रतिनिधि, फुलवड़िया (किशनगंज)टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन स्थित बैसाटोली में शुक्रवार की रात्रि को आग लगने से 17 घर जल गये. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. अगलगी की घटना में मो अमीरउद्दीन के तीन घर, राहिल का एक घर, मो सैरोउद्दीन का तीन घर, मो महीरोउद्दीन का दो घर, मो सजीम का दो घर, शब्बीर व मो जमील के तीन घर जल गये. इस घटना में मो अमीरउद्दीन झुलस गये. साथ ही कई गाय और बकरी बुरी तरह से झुलस गयी. उधर, घायल अमीरूद्दीन को टेढ़ागाछ पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण न तो प्राथमिक उपचार किया गया और न ही कोई दवा ही दी गयी, जिससे परिजन व ग्रामीण अस्पताल परिसर में ही हंगामा करने लगे. स्थिति को देखते हुए परिजनों ने घायल अमीरउद्दीन को लेकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे और इलाज शुरू हो पाया. उधर, वैशाटोली गांव में मातम छाया हुआ है. सीओ सैयद जफरूल होदा ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को 42 सौ रुपये नकद प्रदान किया. इसके साथ ही एक-एक क्विंटल अनाज भी मुहैया कराया.पीड़ित परिवारों से मिले विधायक घटना की सूचना मिलते ही विधायक तौसीफ आलम मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इसी क्रम में आग से झुलसे मो अमीउद्दीन को टेढ़ागाछ पीएचसी प्रभारी व अन्य डॉक्टरों द्वारा बिना इलाज किये घर वापस भेज देने की बात पर विधायक भड़क उठे. विधायक श्री आलम ने इसकी शिकायत मोबाइल से ही जिलाधिकारी से की. श्री आलम ने कहा कि किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी और उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे. श्री आलम ने कहा कि ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर विधायक के साथ मो मुख्तार आलम, सांसद प्रतिनिधि रफीक आलम, सहकल हक, मो जहकल, अब्दुल कुदुस, रिजवान, मो अबसार आलम, मुखिया सुभाष कुमार पंडित, बीडीओ सुरेंद्र तांती, हलका कर्मचारी धनंजय कुमार, जिला पार्षद शौकत अली, सुभान रिजवी, मतीउर्रहमान, डाॅ फारूक, मुश्ताक समसी मौजूद थे. इधर, जन अधिकार पार्टी के नेता प्रो मुसब्बी आलम ने घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये व इंदिरा आवास देने की मांग सरकार से की है.
BREAKING NEWS
हेडिंग : अगलगी में 17 घर राख, एक झुलसा
हेडिंग : अगलगी में 17 घर राख, एक झुलसा -टेढ़ागाछ प्रखंड के बैसाटोली की घटना -पीएचसी में नहीं थे चिकित्सक, जख्मी का नहीं हुआ इलाज-चिकित्सक नहीं रहने से भड़के विधायक, डीएम से की शिकायत -लचर चिकित्सा व्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री को करायेंगे अवगत फोटो 25 केएसएन 8,9,10,11राख में तब्दील घर, घायल अमीरूद्दीन व घटनास्थल का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement