एनएसयूआइ ने कुलाधिपति को दिया आवेदन प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष ने कुलाधिपति को एक आवेदन भेज कर फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में व्याप्त अनियमितता व गड़बड़ियों से अवगत कराया है. भेजे गये आवेदन में जिलाध्यक्ष बेलाल अलि ने लिखा है कि यह कॉलेज बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई है. यहां प्लस टू से स्नातक स्तर की पढ़ाई होती है. छात्र-छात्राओं की संख्या 10 हजार से अधिक है. मगर लगभग दो दशकों से यहां किसी भी कमीशन प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई है. हमेशा से कॉलेज के ही किसी न किसी शिक्षक को प्राचार्य के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है. जिलाध्यक्ष ने भेजे गये पत्र में कॉलेज में भौतिक संसाधनों की पूर्ति के नाम पर करोड़ों रुपये हेराफेरी व बंदरबांट किये जाने की शिकायत की है. कहा गया है कि इस कॉलेज में क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक स्तर पर दबे कुचले छात्र नामांकन कराते हैं. मगर अध्यापन कार्य सही ढंग से नहीं होता है. शिक्षक वर्ग संचालन नहीं कर अपने ही घर में ट्यूशन पढ़ा कर धनार्जन में लगे रहते हैं. छात्रों के 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को कागज पर पूरा कर दिया जाता है, जिसका सीधा परिणाम छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल मेधा व गुणवत्ता पर पड़ता है. कुलाधिपति को दिये गये पत्र में कॉलेज में संचालित वर्ष 2013 से बीएड कोर्स में नामांकन व शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों के चयन प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितता धांधली से भी अवगत कराया है. जिलाध्यक्ष ने अपने पत्र के माध्यम से कुलाधिपति से मांग की है कि कमीशन से प्राचार्य की नियुक्ति किया जाये तथा कॉलेज में विभिन्न स्तर पर बरती जा रही अनियमितता की जांच करायी जाये.
एनएसयूआइ ने कुलाधिपति को दिया आवेदन
एनएसयूआइ ने कुलाधिपति को दिया आवेदन प्रतिनिधि, फारबिसगंज एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष ने कुलाधिपति को एक आवेदन भेज कर फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में व्याप्त अनियमितता व गड़बड़ियों से अवगत कराया है. भेजे गये आवेदन में जिलाध्यक्ष बेलाल अलि ने लिखा है कि यह कॉलेज बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई है. यहां प्लस टू से स्नातक स्तर की पढ़ाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement