नबी के बताये मार्ग पर हम हो सकते हैं कामयाब: अशफुर्र रजा फोटो:4- जलसा में तकरीर देते मौलाना प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन नबी के अवसर पर गुरुवार को जहां मुसलिम समुदाय के द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया. वहीं शहर के फैंसी मार्केट में एक जलसा का भी आयोजन किया गया. जलसा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपने तकरीर के दौरान मदीना जमा मसजिद गुदरी मुहल्ला के इमाम हजरत मौलाना अशफुर्र रजा साहब ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये. उन्होंने पूरी दुनिया के इंसान को अमन, शांति, भाईचारा, सब्र करने का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के बताये हुए रास्ते पर चल कर हम दीन और दुनिया दोनों में कामयाब हो सकते हैं. जबकि हजरत मौलाना सराफत हुसैन ने भी अपने तकरीर में नबी के बताये हुए मार्गों पर चलने से कामयाब होने की बातें कहीं. जलसा को हजरत मौलाना अजमतुल्लाह साहब, सुफी सैयद शमीम शाह, मौलाना नसीम साहब के अलावा अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जाबिर अंसारी, आफताब आलम, सैयद आबिद हुसैन, वाहिद अंसारी, मेहराब आलम, तौहीद अंसारी, इजहार अंसारी, औरंगजेब, शाहजहां शाद, बेलाल अलि, मुमताज अंसारी, नासिर अंसारी, कौशर नियाजी के अलावा अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाया.
BREAKING NEWS
नबी के बताये मार्ग पर हम हो सकते हैं कामयाब: अशफुर्र रजा
नबी के बताये मार्ग पर हम हो सकते हैं कामयाब: अशफुर्र रजा फोटो:4- जलसा में तकरीर देते मौलाना प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद मिलादुन नबी के अवसर पर गुरुवार को जहां मुसलिम समुदाय के द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया. वहीं शहर के फैंसी मार्केट में एक जलसा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement