11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी फोटो:3-जुलूस को हरी झंडी दिखाते एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर फारबिसगंज में मुसलिम समुदाय के द्वारा जुलूस ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस को अहले सुन्नत जामा मसजिद जुम्मन चौक के समीप से एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव […]

निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी फोटो:3-जुलूस को हरी झंडी दिखाते एसडीओ व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंजइसलाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर फारबिसगंज में मुसलिम समुदाय के द्वारा जुलूस ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस को अहले सुन्नत जामा मसजिद जुम्मन चौक के समीप से एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह ने न केवल संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया बल्कि जुलूस में खुद भी साथ-साथ चलते रहे. जुलूस में अहले सुन्नत मदीना जामा मसजिद गुदरी मुहल्ला, मौलाना मुस्ताक अहमद, मेमोरियल सोसाइटी आलम टोला, दरभंगिया टोला, धत्ता टोला, मटियारी, ढोलबज्जा, पोखर बस्ती, बैरियर, चकरदाहा सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में न केवल छोटे बच्चे बल्कि वयस्क व वृद्ध तथा उलेमा शामिल थे. जुलूस जुम्मन चौक से निकल कर सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, दरभंगिया टोला, आलम टोला, पटेल चौक सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए फैंसी मार्केट पहुंचा. जुलूस में जाबिर अंसारी, वाहिद अंसारी, तौहीद अंसारी, औरंगजेब, आफताब आलम, शाहजहां शाद, जहांगीर आलम, बसर आलम, बबलू, बेलाल अलि, यूसुफ साहब, हाजी मोहित साहब, साबिर ताहिर अंसारी, संजय कुमार मुमताज, मासूम अंसारी सहित अन्य शामिल थे. जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण के लिए थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि विश्व रंजन सिंह, सिकंदर मंडल, हरेंद्र कुमार सिंह, सअनि परमहंस राय सहित स दल बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें