अररिया : बुधवार की शाम शहर के लॉ कॉलेज के समीप पलासी के सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह व शिक्षक सुरेश प्रसाद यादव के आवास पर हथियारों से लैस चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. शिक्षक को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. इस मामले में गुरुवार तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी न हो पायी.
बताया जाता है कि घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष व एसडीपीओ रात भर छापामारी करते रहे. पड़ोसी जिला पूर्णिया तक पुलिस ने खाक छानी. लेकिन गिरफ्तारी तो बात तो दूर अपराधियों की चिह्नित भी नहीं किया जा सका है. इस बाबत एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि पुलिस अपराधियों के शिनाख्त में जुटी है. कई कोण से अनुसंधान किया जा रहा है.
उम्मीद किया जाना चाहिए कि अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा. घटना को ले पुलिस प्रशासन गंभीरता से काम कर रही है.