13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

177 पैक्स व नौ व्यापार मंडल के बीच किया गया धान खरीद के लक्ष्य का बंटवारा

अररिया : जिले में धान खरीद को लेकर पैक्सों व व्यापार मंडल के बीच जिला प्रशासन के द्वारा लक्ष्यों का बंटवारा कर दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि इस बार धान खरीद का कार्य जिले के 218 पैक्सों में से 177 पैक्स व नौ व्यापार मंडल […]

अररिया : जिले में धान खरीद को लेकर पैक्सों व व्यापार मंडल के बीच जिला प्रशासन के द्वारा लक्ष्यों का बंटवारा कर दिया गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि इस बार धान खरीद का कार्य जिले के 218 पैक्सों में से 177 पैक्स व नौ व्यापार मंडल को किये जाने के लिए प्राधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि जो पैक्स क्रिया शील नहीं है उन्हें क्रिया शील पैक्सों के साथ टैग किया जायेगा.

टैग करने की प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि क्रिया शील पैक्सों से सीमावर्ती पैक्सों को टैग किया जायेगा. इस प्रकार से टैग किये जाने के कारण किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसको कितना मिला लक्ष्य जिले को 45 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि इस लक्ष्य को 177 पैक्सों के बीच दो सौ एमटी के रूप में जबकि नौ व्यापार मंडल के बीच पांच सौ एमटी के रूप में बांटा गया है.

दी पूर्णिया डिस्ट्रक्टि सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के द्वारा जिले का नौ करोड़ चालीस लाख 47 हजार रुपये के सीसी लिमिट को बढ़ोतरी करने का निर्देश मिला है. अब पैक्सों व व्यापार मंडल को लक्ष्य के अनुरूप धान के मूल्य के हिसाब से 20 प्रतिशत सीसी लिमिट को बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष को धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए जल्द से जल्द मिलर से एकरारनामा कर बैंक को समर्पित कर धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें