17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय उपसमाहर्ता ने निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षण

वरीय उपसमाहर्ता ने निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षणबहादुरगंज. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार रूटीन निरीक्षण के तहत सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर ने स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही आरटीपीएस से संबंधित विभिन्न पहलुओं की बिंदुवार जांच पड़ताल की. प्रशासनिक जांच पड़ताल के दौरान औसतन सब कुछ सामान्य ही पाया गया. […]

वरीय उपसमाहर्ता ने निबंधन कार्यालय का किया निरीक्षणबहादुरगंज. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार रूटीन निरीक्षण के तहत सोमवार को वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर ने स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही आरटीपीएस से संबंधित विभिन्न पहलुओं की बिंदुवार जांच पड़ताल की. प्रशासनिक जांच पड़ताल के दौरान औसतन सब कुछ सामान्य ही पाया गया. मामले के बाबत पूछे जाने पर वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर रजिस्ट्री ऑफिस से संबंधित आरटीपीएस सहित अन्य कागजात की छानबीन की जा सकी एवं कार्यालय से संबंधित सभी कर्मियों को नियम प्रावधान के आलोक में ठोस दिशा निर्देश भी दिये गये. इस दौरान थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन भी साथ थे. उधर रूटीन निरीक्षण के पश्चात ही निबंधन कार्यालय परिसर से संबद्ध कातिबों ने भी वरीय उपसमाहर्ता को अपनी मांगों से अवगत करवा कर ठोस पहल का आग्रह किया जहां उन्होंने यहां के कातिबों को सरकारी कामकाज के बाबत यथोचित सुझाव व निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें