11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री के खेल में खूनी संघर्ष शुरू

इंट्री के खेल में खूनी संघर्ष शुरूघटनास्थल को बनाया जा रहा विवादित फोटो 19 केएसएन 16इंट्री के इंतजार में एनएच 31 पर रामपुर के समीप खड़ा ओवर लोडेड वाहन-प्रभात खबर की आशंका सच हुई साबितप्रतिनिधि, किशनगंजकड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार रात्रि जब शहर वासी अपने अपने घरों में रजाई में दुबके पड़े थे ठीक […]

इंट्री के खेल में खूनी संघर्ष शुरूघटनास्थल को बनाया जा रहा विवादित फोटो 19 केएसएन 16इंट्री के इंतजार में एनएच 31 पर रामपुर के समीप खड़ा ओवर लोडेड वाहन-प्रभात खबर की आशंका सच हुई साबितप्रतिनिधि, किशनगंजकड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार रात्रि जब शहर वासी अपने अपने घरों में रजाई में दुबके पड़े थे ठीक उसी समय अचानक गोली चलने की आवाज से वे किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे. जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया था तथा गाड़ियों की आवाजाही पूरे सन्नाटे को चीर रही थी. इसी दरम्यान कुछ एक लोग एक मारुति पर सवार घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उनके पहुंचते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घायल सईदुर्रहमान पिता हाजी जमीरूद्दीन इकरचला पांजीपाड़ा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे साथी फिरोज आलम द्वारा इंट्री माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर स्थानीय कैलटैक्स चौक स्थित ऊपरी पुल पर घटना के घटित होने की जानकारी दिये जाने के साथ ही अस्पताल कर्मी भी सन्न रह गये. हालांकि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल सईदुर्र को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की हरसंभव कोशिश की परंतु अपराधियों द्वारा मारी गयी गोली सुइदुर्र के कंधे को चीरती हुई सीने के पास फंसे रहने के कारण उसे फौरन एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सईदुर्र की अवस्था को देख एमजीएम के चिकित्सकों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिये और उसे फौरन सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. परंतु इसी दौरान घटना की जानकारी मिलते ही सईदुर्र के अन्य साथी भी किशनगंज पहुंच गये और उन लोगों ने वर्चस्व की लड़ाई के दौरान सईदुर्र के घायल होने से साफ इनकार कर दिया. साथियों ने बताया कि बाइक सवार चार अपराधियों ने इकरचला काली मंदिर के निकट सईदुर्र को लूटने की चेष्टा की थी, जिसका पूरजोर विरोध सईदुर्र द्वारा किये जाने पर अपराधी उसे गोली मार कर फरार हो गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही एमजीएम कॉलेज पहुंची स्थानीय पुलिस को भी उन लोगों ने यही बयान दिया. नतीजतन स्थानीय पुलिस इसे बंगाल का मामला मान चुपचाप तमाशबीन बनी रही. परंतु घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर घटना इकरचला में घटित हुई तो कैलटैक्स चौक् स्थित फ्लाई ओवर में गोली चलने की आवाज कहां से आयी? स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर घटना इकरचला में घटित हुई थी तो घायल को सदर अस्पताल क्यों लाया गया? जबकि घटना स्थल से बराबर दूरी पर ही इस्लामपुर अस्पताल भी है. वहीं जानकारों की माने तो अपराधियों ने बिहार पुलिस के चंगुल से बचने के लिए घटना स्थल को पश्चिम बंगाल इलाके में दर्शाया है. बहरहाल मामला जो भी हो शुक्रवार की घटना ने प्रभात खबर की आशंका को आखिरकार सच साबित कर दिया. प्रभात खबर में इंट्री माफियाओं के खिलाफ छेड़े गये अभियान के दौरान ही यह आशंका व्यक्त की थी कि इंट्री माफियाओं के बीच अब खूनी संघर्ष हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें