नहीं थम रही डीजल-पेट्रोल की तस्करी फारबिसगंज. फारबिसगंज में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी परमान पर चढ़ा है. तस्कर लोग दिन-रात डीजल-पेट्रोल की तस्करी बेखौफ कर रहे हैं. डीएम के निर्देश पर विगत दिनों एसडीओ अनिल कुमार ने फारबिसगंज व बथनाहा के पेट्रोल पंप पर छापेमारी अभियान चलाया था जिससे तेल सहित आधा दर्जन तस्करों को भी गिरफ्त में लिया था व कई पेट्रोल पंप मालिकों चेतावनी भी दी थी व एक पेट्रोल पंप मालिक पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई. बावजूद किसी तस्करों पर शिकन तक नहीं आयी व दिन-दहाड़े गैलन वाहन पर लदे पेट्रोल डीजल प्रशासन को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है. वहीं इस तस्करी के कारण किसान लोग काफी नाराज दिख रहे हैं कारण के खेती के लिए उनलोगों डीजल मिलना मुश्किल हो गया है, वो पेट्रोल पंप मालिकों पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि हमलोगों किसान होने का सर्टिफिकेट देना पड़ता है. तब मुश्किल से 10-20 लीटर तेल मिलता है.बताया जाता है कि नेपाल बंदी के अच्छे-अच्छे घर के लोग इस तस्करी धंधा में संलिप्त हो गये हैं. इसी तस्करी के क्रम में दीपावली के दिन एक पान दुकानदार की मौत डीजल-पेट्रोल घर में अवैध रूप से रखने के कारण हो गयी थी. लेकिन सीमा क्षेत्रों में एसएसबी व प्रशासन द्वारा तेल जब्त के बाद भी तस्करी का धंधा परमान पर है.
BREAKING NEWS
नहीं थम रही डीजल-पेट्रोल की तस्करी
नहीं थम रही डीजल-पेट्रोल की तस्करी फारबिसगंज. फारबिसगंज में पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी परमान पर चढ़ा है. तस्कर लोग दिन-रात डीजल-पेट्रोल की तस्करी बेखौफ कर रहे हैं. डीएम के निर्देश पर विगत दिनों एसडीओ अनिल कुमार ने फारबिसगंज व बथनाहा के पेट्रोल पंप पर छापेमारी अभियान चलाया था जिससे तेल सहित आधा दर्जन तस्करों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement