21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती की हत्या का मामला दर्ज

युवती की हत्या का मामला दर्ज पोठिया. आखिरकार युवती की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पोठिया थाना में मामला दर्ज हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को शाम 6 बजे लाल मियां अपने ससुराल बुधरा पहुंच अपने सास मस्तरी बेगम को बताया कि आपकी बड़ी बेटी रूकैया बेगम की तबीयत […]

युवती की हत्या का मामला दर्ज पोठिया. आखिरकार युवती की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पोठिया थाना में मामला दर्ज हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को शाम 6 बजे लाल मियां अपने ससुराल बुधरा पहुंच अपने सास मस्तरी बेगम को बताया कि आपकी बड़ी बेटी रूकैया बेगम की तबीयत खराब है. इसलिए उसे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ेगा, जिस कारण दूसरी बेटी रूबी बेगम को लेकर चला गया. जब 27 नवंबर को मस्तरी बेगम अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी ली, तो बेटी रूकैया ने बताया मैं तो बिल्कुल ठीक हूं और रूबी तो यहां नहीं आयी है. जिस पर रूकैया बेगम परिवार वाले के साथ अपने दामाद के घर पहुंचा और दामाद लाल मियां से पूछा तो वह साफ मुकर गया कि मैं तो रूबी को लाया ही नहीं और वहां से चला गया. जिस पर परिजनों द्वारा रूबी को काफी खोजबीन किया गया. तभी पता चला कि एक लड़की का शव चनामना गेट पर मिला है. जिसका शव पोस्टमार्टम होकर जीआरपी थाना में रखा हुआ है. जिस पर परिजन किशनगंज पहुंच कर देखा तो वह रूबी का ही शव था. जिस पर जीआरपी थाना किशनगंज में यूडी कांड दर्ज किया गया उधर किसी कार्रवाई को न देख परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को मामला को लेकर आवेदन देकर मामला दर्ज करने का गुहार लगाया. जिस पर पोठिया थाना में कांड संख्या 244/15 धारा 364, 302, 120बी, 34 आईपीसी के तहत लाल मियां पिता मजबुल, मो अबु पिता हकीमुद्दीन, गुआबाड़ी तीन माइल, मजबुल पिता स्व अबुल हुसैन व गुलो पति मजबुल को अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें