13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने की इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की जांच

डीडीसी ने की इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की जांच फोटो:12- इंदिरा आवास की जांच करते डीडीसी प्रतिनिधि, जोकीहाटडीडीसी अरशद अजीज ने मंगलवार को पथराबाड़ी पंचायत में इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की जांच की. जांच के क्रम में लगभग एक दर्जन इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. इंदिरा आवास के लाभुकों ने भवन का निर्माण […]

डीडीसी ने की इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की जांच फोटो:12- इंदिरा आवास की जांच करते डीडीसी प्रतिनिधि, जोकीहाटडीडीसी अरशद अजीज ने मंगलवार को पथराबाड़ी पंचायत में इंदिरा आवास व मनरेगा योजना की जांच की. जांच के क्रम में लगभग एक दर्जन इंदिरा आवास का निरीक्षण किया. इंदिरा आवास के लाभुकों ने भवन का निर्माण कर लिया है. अधिकतर लाभुकों ने छत की जगह टीन चढ़ा कर भवन का उपयोग कर रहा है. कुछ लाभुकों ने तो अपनी राशि भी लगा कर इंदिरा आवास का छत ढाल कर रंग रोगन तक कर लिया है. लेकिन किसी ने भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. डीडीसी ने लाभुकों को कहा कि शौचालय का निर्माण कीजिए और 22 हजार रुपये मिलेगा. बीडीओ अमित कुमार अमन को शौचालय निर्माण के लिए मनरेगा योजना से चार हजार पांच सौ रुपये अग्रिम के रूप में लाभुकों को देने का निर्देश दिया. वहीं पथराबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में घर आंगन तक मनरेगा योजना का ईंट सोलिंग किया गया है. लेकिन कहीं भी ईंट सोलिंग में बालू नहीं डाला गया है. स्थल पर मौजूद मुखिया लाल बाबू को डीडीसी ने ईंट सोलिंग में बालू डलवाने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ अमित कुमार अमन, इंदिरा आवास सहायक मो नदीम आजाद, पीआरएस राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें