13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज ऑटो सर्विस पेट्रोल पंप के मालिक पर प्राथमिकी

फारबिसगंज : पड़ोसी देश नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण सीमा से सटे नेपाल के शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत व तस्करों द्वारा सीमावर्ती शहर के पेट्रोल पंपों से तेल खरीद कर नेपाल तस्करी करने पर लगाम लगाने के लिए एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पंपों पर सोमवार की शाम […]

फारबिसगंज : पड़ोसी देश नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण सीमा से सटे नेपाल के शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत व तस्करों द्वारा सीमावर्ती शहर के पेट्रोल पंपों से तेल खरीद कर नेपाल तस्करी करने पर लगाम लगाने के लिए एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पंपों पर सोमवार की शाम छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान स्थानीय अस्पताल रोड फारबिसगंज ऑटो सर्विस नामक पेट्रोल पंप से गैलन आदि में ले जा रहे रहे तेल को एसडीओ ने जब्त किया. छापेमारी के बाद एसडीओ के निर्देश पर एमओ अजीत कुमार झा ने फारबिसगंज ऑटो सर्विस के व्यवस्थापक सह मालिक के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 700/15 दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार की शाम जब पेट्रोल पंप पर एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी जिसमें डीएसपी अजीत कुमार सिंह, सीओ विष्णु देव सिंह भी शामिल थे. इस क्रम में 12 गैलन डीजल कुल 85 लीटर व छह प्लास्टिक बोरा में पॉलिथीन में भरा हुआ 195 लीटर डीजल जब्त किया गया.

प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त पेट्रोल पंप से प्लास्टिक बोरी व पॉलीथीन में डीजल का जब्त होना कालाबाजारी के धंधा में संलिप्तता प्रतीत होता है. इधर पंप के व्यवस्थापक सह मालिक ने बताया कि किसान के द्वारा तेल लेने के क्रम में गैलन लीक होने के कारण प्लास्टिक में किसान ने लिया. उन्होंने बताया कि किसानों के दबाव के कारण कर्मी ने दे दिया होगा मगर पॉलीथीन में उनके पंप पर तेल नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें