14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मुखिया के निधन पर शोक

अररिया : भरगामा प्रखंड के बीरनगर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा के निधन की खबर पाकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. पूर्व मुखिया स्वर्गीय मिश्रा के निधन राजद के महासचिव के पद पर थे. लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी उनका परस्पर लगाव था. इसका परिणाम है […]

अररिया : भरगामा प्रखंड के बीरनगर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा के निधन की खबर पाकर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. पूर्व मुखिया स्वर्गीय मिश्रा के निधन राजद के महासचिव के पद पर थे. लेकिन अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी उनका परस्पर लगाव था.

इसका परिणाम है कि उनके दाह संस्कार कर्म में भाग लेने के लिए व शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए जिले से लोग भरगामा पहुंच रहे हैं. भरगामा में पूर्व मुखिया के दाह संस्कार कर्म में भाग लेने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र के निधन से व्यक्तिगत रुप से में काफी आहत हूं.

सामाजिक कार्यों में हमेशा उनका साथ मुझे प्राप्त हुआ है. उनके द्वारा हमेशा मुझे सही मार्ग दर्शन मिला. कम समय में जो काम उन्होंने समाज के लिए किया वह अनुकरणीय है. राजद में रह कर भी वे व्यक्तिगत रुप से मुझे मार्ग दर्शित करते रहते थे. लेकिन आज हमने जो खोया है उस क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती है.

इधर पूर्व मुखिया व जिला राजद के महासचिव मनोज मिश्र के असामयिक निधन पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने शोक संवेदना प्रकट किया है. श्री भगत ने कहा कि स्व मिश्रा बेहद व्यवहार कुशल व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थी. भले ही वे अलग दल में थे. लेकिन जब कभी मिलते तो एहसास दिला जाते थे कि वे अपने हैं.

उनके असामयिक निधन से मर्माहत हूं. इस दुख की घड़ी में उसके परिजनों के साथ खड़ा हूं. शोक व्यक्त करने वालों में राजद नेता राजू यादव, कमरूजमा, मंसूरी, अखिलेश्वर कुमार, सुरेश ासवान, सहित दर्जनों लोग शामिल है. इनका निधन शनिवार को ब्रेन हेमरेज हो जाने से हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें