Advertisement
छिनतई कर भाग रहे युवक को दबोचा
सफलता. बैंक से पैसा निकालनेवाले लोगों से छिनतई करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ अररिया : शहर के पंजाब नेशनल बैंक परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति से दस हजार रुपये छिनतई के मामले में पीडि़त व बैंक कर्मी के सहयोग से एक अपराधी को बाइक के साथ नगर थाना के हवाले किया गया. गिरफ्तार अपराधी कटिहार […]
सफलता. बैंक से पैसा निकालनेवाले लोगों से छिनतई करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़
अररिया : शहर के पंजाब नेशनल बैंक परिसर में गुरुवार को एक व्यक्ति से दस हजार रुपये छिनतई के मामले में पीडि़त व बैंक कर्मी के सहयोग से एक अपराधी को बाइक के साथ नगर थाना के हवाले किया गया. गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिला के गेडाबाड़ी का निवासी राजकुमार यादव है. जबकि पीडि़त जोकीहाट थाना क्षेत्र के कुरसेल टोला बलुआ का राजेश यादव है.
पीडि़त राजेश यादव ने बताया कि वह खेती कार्य के लिए 22 हजार रुपये पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से निकाला. एक-एक हजार का 12 नोट जेब में रखा. शेष 10 हजार लाल रंग के मफलर में लपेट कर झोला में रखा. इसी बीच एक युवक आया कि खुदरा दीजिए. दूसरे युवक ने पासबुक देखने के लिए मांगा. उसने कहा कि पासबुक अपडेट कराये. खुदरा देने के क्रम में झपट्टा मार कर दूसरा युवक मफलर सहित 10 हजार रुपये लेकर भाग निकला.
शोर मचाने पर बैंक कर्मी व गार्ड आया तो दूसरे युवक को कब्जे में ले लिया. नगर थाना को सूचना दी गयी. नगर थाना पुलिस युवक राजकुमार यादव को बाइक संख्या बीआर 37 एम- 7987 के साथ लेकर नगर थाना चली गयी. पीडि़त के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement