11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड –क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : एसपी

लीड –क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : एसपी फोटो 4 केएसएन 11,12स्कूल प्रबंधकों को संबोधित करते एसपी राजीव रंजन व उपस्थित स्कूल के प्राचार्य -स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच होगी, खटारा वाहन नहीं चलेगीप्रतिनिधि किशनगंजरामपुर की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने नगर […]

लीड –क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : एसपी फोटो 4 केएसएन 11,12स्कूल प्रबंधकों को संबोधित करते एसपी राजीव रंजन व उपस्थित स्कूल के प्राचार्य -स्कूल वाहनों की फिटनेस की जांच होगी, खटारा वाहन नहीं चलेगीप्रतिनिधि किशनगंजरामपुर की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने नगर के स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में एसपी श्री रंजन ने कहा कि गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखदायी और मार्मिक है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जिन बच्चों की अकाल मृत्यु हो गयी उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता है लेकिन ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जाने की आवश्यकता है. एसपी श्री रंजन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया कि स्कूल में अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत करा दे कि बच्चों को स्कूल बस में ही विद्यालय भेजे. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बस में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठने का निर्देश दिया. विशेष परिस्थिति में जहां स्कूल के बस नहीं जाती है उस क्षेत्र के अभिभावक हायर किये गये वाहन से बच्चे भेजते है तो उस गाड़ी में स्कूल वैन अवश्य लिखा होना चाहिए. जिससे उस गाड़ी के चालक पैसे कमाने के चक्कर में रात में कहीं और भाड़े में न चले. एसपी श्री रंजन ने कहा कि बच्चे जिस वाहन से स्कूल आते है उस वाहन में पुलिस के नंबर के साथ साथ एंबुलेंस का नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए. एसपी श्री रंजन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा को लेकर है. इसलिए हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा को लेकर है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधकों की ओर से आये प्रतिनिधियों व प्राध्यापकों से कहा कि यदि सुरक्षा के मद्देनजर आपके पास यदि कोई सुझाव हो तो जरूर दें. सुझाव में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के आलोक मिश्रा ने कहा कि कई अभिभावक अपने बच्चों को ई रिक्शा से स्कूल भेजते है जिससे बच्चे काफी असुरक्षित रहते हैं. इसके अलावे उन्होंने सुझाव दिया कि यदि कोई प्राइवेट वाहन से अभिभावक का ग्रुप अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो उस वाहन में सभी बच्चों में से एक बच्चे का अभिभावक जरूर होना चाहिए. दोनों ही सुझाव को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सभी स्कूल को ताकीद किया कि जो अभिभावक अपने बच्चे को ई रिक्शा से स्कूल भेजते हैं उन्हें मना करें और प्राइवेट वाहन में एक अभिभावक जरूर होना चाहिए. बैठक में आरियंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सरयू मिश्रा, बाल मंदिर के प्राचार्य चंचल गिरी, सेंट जेसियर्स के प्राचार्य फादर फूलजेंस टोपनो, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य विनोद कुमार, बेथल मिशन स्कूल की प्राचार्य कविता जूलियान, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के सलीम अख्तर आदि उपस्थित थे. इसके अलावे एसडीपीओ कामिनी बाला, डाउन डीएसपी अनिल कुमार सिंह, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, अरविन्द कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें