बोलेरो चालक सो नहीं पाया था रातभर -घटना के पूर्व की रात्रि को चालक बारात समारोह में हुआ था शामिल, नींद पूरी नहीं होने का अंदेशा प्रतिनिधि किशनगंजअधिक भाड़ा कमाने के चक्कर में 6 बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाने वाले बोलेरो चालक की शुक्रवार को हुई मौत के बाद अब मामले को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है. सूत्रों की मानें तो बोलेरो चालक बुधवार को अपना वाहन लेकर बारात में शामिल हुआ था. जहां देर रात तक खाने पीने का दौर चलने के कारण उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी. इसके बावजूद गुरुवार को वह चाकुलिया से बच्चों को लेकर सेंट जेवियर्स स्कूल पहुंच गया था तथा विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वह दो बार बच्चों को वापस चाकुलिया पहुंचा भी आया था. बच्चों को वापस घर पहुंचाने के बाद वह अपना वाहन विद्यालय परिसर में छोड़ कर अन्यत्र चला गया था. जहां से उसे लौटने में विलंब हो जाने के कारण सभी 14 बच्चे मेन गेट के समीप बने चौकीदार कक्ष के निकट खड़े होकर उसके आने का इंतजार कर रहे थे. काफी देर बाद लौट कर आने के बाद वह फटाफट बच्चों को वाहन में सवार कर तेजी से निकल गया था. परंतु रामपुर के निकट आगे चल रहे वाहन से साइड लेकर वह ज्यों ही आगे बढ़ा सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी थी. यहां बताते चले कि पूर्व में वाहन स्वामी स्वयं प्रतिदिन बच्चों को स्कूल लाता ले जाता था. एक माह पूर्व उसने चालक जफर आलम को बतौर चालक नियुक्त कर लिया था तथा स्वयं लॉटरी बेचने के धंधे में लिप्त हो गया था.
बोलेरो चालक सो नहीं पाया था रातभर
बोलेरो चालक सो नहीं पाया था रातभर -घटना के पूर्व की रात्रि को चालक बारात समारोह में हुआ था शामिल, नींद पूरी नहीं होने का अंदेशा प्रतिनिधि किशनगंजअधिक भाड़ा कमाने के चक्कर में 6 बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाने वाले बोलेरो चालक की शुक्रवार को हुई मौत के बाद अब मामले को लेकर शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement