सावधान : एनएच 31 पर दौड़ती है मौत प्रतिनिधि किशनगंज एनएच 31 सहित प्रमुख सड़कें मौत का सबब साबित हो रही है. रामपुर पेट्रोल पंप से लेकर फरिंगगोला तक एनएच 31 पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. विगत गत माह पूर्व शहर के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत लैब टेक्नीशियन व नर्स रामपुर के समीप सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये जिसमें नर्स व बोलेरो चालक की मौत हो गयी थी. जबकि टेक्नीशियन घायल हो गये थे. इस प्रकार की दर्जनों घटनाएं घट चुकी है. गुरुवार को फिर एनएच 31 पर रामपुर के समीप दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल के छह बच्चों की जान चली गई. लगभग आधा दर्जन स्कूली बच्चे घायल हैं. जबकि दो की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. दोनों की घटनाओं में प्रशासन को उग्र भीड़ का सामना करना पड़ा है. यातायात नियमों का पालन नहीं किए जाने एवं तेज गति के कारण ही अधिकांश दुर्घटनाएं हो रही है.कहां-कहां है दुर्घटना जोन किशनगंज : सबसे अधिक दुर्घटनाएं एनएच 31 पर रामपुर, बहादुरगंज मोड़ रेलवे तीन नंबर गुमटी, बस स्टैंड के सामने, एसपी कार्यालय, सदर थाना व रेलवे स्टेशन के सामने, कैलटैक्स चौक, तेघरिया, 12 वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय के सामने, फरिंगगोला के बीच होती है. आंकड़ों पर गौर करें तो उक्त स्थानों पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क दुर्घटना होने पर एक ओर तो स्थानीय लोगों भरपूर सहयोग दुर्घटना में घायल लोगों को मिलता है वहीं कतिपय असामाजिक तत्व इस स्थिति का फायदा उठाकर उपद्रव करते एवं वाहनों को क्षति पहुंचाते हैं. ऐसे लोग प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाते है. रात के अंधेरे में, अहले सुबह और दोपहर को बेलगाम होती है रफ्तारकिशनगंज : एनएच 31 पर रात के अंधेरे, अहले सुबह और दोपहर वाहनों की गति बेलगाम होती है. स्थानीय लोगों की मानें तो इसी समय वाहन चालक पुलिस, डीटीओ, एमबीआई से नजर बचाकर भागने की कोशिश करते है ओर रफ्तार बेलगाम होने के कारण दुर्घटनाएं घटित होती है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद सड़कों पर पुलिस गश्ती व वाहन चेकिंग के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है.महज शहर के गलियों में दिखाती है यातायात पुलिस शहर के बीचों-बीच गुजरने वाली एनएच 31 पर कहने के लिए बस स्टैंड और कैलटैक्स चौक पर पुलिस की तैनाती रहती. लेकिन सड़क पर न रहकर किसी दुकान में बैठे नजर आता है. लेकिन उससे व्यवस्था पर कोई खस असर नहीं दिखता. लगातार दुर्घटनाओं का सबब बन रहे स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती न रहना अपने आप में बड़ा सवाल है और इसे हादसों का सबब मानने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
सावधान : एनएच 31 पर दौड़ती है मौत
सावधान : एनएच 31 पर दौड़ती है मौत प्रतिनिधि किशनगंज एनएच 31 सहित प्रमुख सड़कें मौत का सबब साबित हो रही है. रामपुर पेट्रोल पंप से लेकर फरिंगगोला तक एनएच 31 पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. विगत गत माह पूर्व शहर के एक निजी नर्सिंग होम में कार्यरत लैब टेक्नीशियन व नर्स रामपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement