फाईल 22, अररिया की खबरें. आचार्य महाश्रमण जी महाराज के प्रवास को लेकर तेरापंथियों में उत्सवी माहौल प्रवास की तैयारी को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे तेरापंथी. आचार्य के स्वागत में तेरापंथ भवन सज धज कर तैयार फोटो:10-जगह-जगह पर लगाये जा रहे हैं तोरण द्वार प्रतिनिधि, अररियातेरापंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज के आगमन को ले कर स्थानीय तेरापंथ समाज के सदस्यों का उत्साह चरम पर है. स्थानीय तेरापंथ भवन में आगामी छह दिसंबर से महाश्रमण जी के प्रस्तावित पांच दिवसीय प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मालूम हो कि आचार्य महाश्रमण आगामी दस दिसंबर तक अररिया प्रवास पर रहेंगे. इसे लेकर तेरापंथ भवन को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. आचार्य सहित उनके प्रवचन के दौरान जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए खास तैयारियां की जा रही है. आचार्य के पांच दिवसीय प्रवास के दौरान होने वाले प्रवचन में करीब दस हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात बतायी जाती है. तेरापंथ भवन, प्रवचन स्थली सहित समूचे परिसर का नया रंग रोगन किया गया है. परिसर के आस पास की जगहों पर सफाई के विशेष इंतजाम किये गये हैं. स्थानीय मुहल्ला वासी भी अपने घरों के रूप सज्जा व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयासों में जुटे हैं. आयोजन स्थली पर भव्य पंडाल लगाया गया है. इसके अलावा परिसर सहित मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर आचार्य के संदेश व उपदेश लिखे बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. बैरगाछी अररयिा मार्ग व मुख्यालय के कई जगहों पर आचार्य के स्वागत के लिए भव्य तोरण द्वार लगाये गये हैं. जानकारी मुताबिक आचार्य की पदयात्रा छह दिसंबर की सुबह बैरगाछी से अररिया जीरो माइल पहुंचेगी. रास्ते में कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारी है. मुख्यालय के जीरो माइल में पहुंचने पर उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गयी है. इसके बाद आचार्य की पदयात्रा शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए तेरापंथ भवन पहुंचेगा. आचार्य के आगमन की तैयारियों में समूचा तेरापंथ समाज सहित स्थानीय लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. -तेरापंथ भवन में बने नवनिर्मित कुंज का हुआ उद्घाटन फोटो:11-उदघाटन करते तेरापंथ समाज के लोग प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय में तेरापंथ समाज के 11 वें आचार्य श्री महाश्रमण जी महाराज के पांच दिवसीय प्रवास को सफल बनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. स्थानीय तेरापंथ समाज इन तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिशों में लगा है. इसी क्रम में स्थानीय तेरापंथ भवन में शुक्रवार को नव निर्मित महाप्रज्ञ निकुंज, तुलसी कुंज का उद्घाटन किया गया. आचार्य प्रवास को लेकर निर्मित महाप्रज्ञ निकुंज का उद्घाटन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सागरमल चिंडालिया ने किया जबकि तुलसी कुंज का उद्घाटन राजल देवी भुतेडि़या द्वारा किया गया. आयोजन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र बोथरा व कार्यालय प्रभारी उदित चौरडि़या से मिली जानकारी मुताबिक तेरापंथ समाज के दर्जनों सदस्यों की मौजूदगी में अजय जी वैद की अगुआई में कुंज का उद्घाटन किया गया. अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस आज, केविके में होगा किसान सम्मेलनप्रतिनिधि, अररियाकृषि विज्ञान केंद्र अररिया व जिला कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के मौके पर शनिवार को स्थानीय केविके परिसर में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अररिया के सांसद मो तस्लीमुद्दीन होंगे. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, उपविकास आयुक्त अरशद अजीज के विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी गयी.
BREAKING NEWS
फाईल 22, अररिया की खबरें.
फाईल 22, अररिया की खबरें. आचार्य महाश्रमण जी महाराज के प्रवास को लेकर तेरापंथियों में उत्सवी माहौल प्रवास की तैयारी को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे तेरापंथी. आचार्य के स्वागत में तेरापंथ भवन सज धज कर तैयार फोटो:10-जगह-जगह पर लगाये जा रहे हैं तोरण द्वार प्रतिनिधि, अररियातेरापंथ धर्म संघ के 11 वें आचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement