पतन के मुख्य कारणों में से एक है नशा पानआचार्य महाश्रमण जी तीसरे दिन के प्रवास में पहुंचे पलासी फोटो:9- कलियांगज स्थित तेरापंथ भवन में प्रवचन देते आचार्य प्रतिनिधि, पलासी अहिंसा यात्रा के क्रम में कलियागंज के बलुआ पहुंचे आचार्य श्री महाश्रमण जी ने प्रवास के दूसरे दिन नशामुक्ति पर अपने विचार प्रकट किया. प्रवचन के क्रम में बुधवार को आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा कि पतन के मुख्य कारणों में से एक है नशा पान. शारीरिक, मानसिक, व्यावसायिक, पारिवारिक, सामाजिक, चैतसिक आदि अनेक नुकसान नशे के कारण होता है. आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा कि नशा एक मात्र भ्रम है जिसे मनुष्य आराम से त्याग सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को आनंद चाहिए तो वे नशा का प्रयोग छोड़ कर भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं. नशा त्याग कर मनुष्य जितना गतिमान हो सकता है. जबकि नशे का लत मनुष्य को आगे बढ़ने से रोकता है. उन्होंने कहा कि बगैर किसी हिचक के वे कहना चाहता हैं कि उन्हें पैदल चलने में आनंद मिलता है. आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा प्रकट किये गये उद्गार को लोगों ने आत्मसात किया. उन्होंने अपने इस पद यात्रा के क्रम में अहिंसा यात्रा के उद्देश्य को सामाजिक सहभागिता व नैतिकता का परिचायक बताया. कार्यक्रम में प्रवचन के क्रम में साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी ने लोगों को हिंसा का मार्ग छोड़ कर अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. कलियागंज के कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने तीसरे दिन के प्रवास के क्रम में पलासी पहुंचे. पलासी में वे लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया पंचानंद सिंह, भाई अजीम, शोभा विश्वास, महेंद्र यादव, हंस राज जैन, सोनू जैन, कमल जैन, हनुमंत मल, आनंद, विमल, सुरेंद्र, केवल जैन, विमल अग्रवाल, सुशील जैन आदि ने सक्रिय दिखे.कलियागंज में हुआ भंडारा का आयोजनपलासी. जैन तेरापंथी समाज के द्वारा कलियागंज में भंडारा का आयोजन किया गया. जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज के द्वारा आयोजित भंडारा में उपस्थित श्रद्धालुओं के भोजन की उत्तम व्यवस्था थी. कार्यक्रम के व्यवस्थापक केवल चंद जैन ने श्रद्धालुओं को होने वाली किसी भी कमियों को दूर करने के लिए तत्पर दिखे.
BREAKING NEWS
पतन के मुख्य कारणों में से एक है नशा पान
पतन के मुख्य कारणों में से एक है नशा पानआचार्य महाश्रमण जी तीसरे दिन के प्रवास में पहुंचे पलासी फोटो:9- कलियांगज स्थित तेरापंथ भवन में प्रवचन देते आचार्य प्रतिनिधि, पलासी अहिंसा यात्रा के क्रम में कलियागंज के बलुआ पहुंचे आचार्य श्री महाश्रमण जी ने प्रवास के दूसरे दिन नशामुक्ति पर अपने विचार प्रकट किया. प्रवचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement