14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता ने पुत्री को बनाया हवस का शिकार

पिता ने पुत्री को बनाया हवस का शिकारफिर पीट-पीट कर मार डालागांव वालों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले फोटो-2-मृतका तरन्नुम का शव. फोटो:3- मृतका के घर पर जुटी महिलाओं की भीड़.प्रतिनिधि, जोकीहाट एक बार फिर मानवता व रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पिता ने ही पुत्री के साथ दुष्कर्म […]

पिता ने पुत्री को बनाया हवस का शिकारफिर पीट-पीट कर मार डालागांव वालों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले फोटो-2-मृतका तरन्नुम का शव. फोटो:3- मृतका के घर पर जुटी महिलाओं की भीड़.प्रतिनिधि, जोकीहाट एक बार फिर मानवता व रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. पिता ने ही पुत्री के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. अभी गैरकी का मामला थमा भी नहीं था कि गैरकी से महज छह किलोमीटर की दूरी पर एक पिता ने अपनी तेरह साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद पिता ने उसे पीट-पीट कर मार भी डाला. साथ ही बेटी के शव को घर में ही दफनाने की कोशिश भी की. लेकिन मृतका की दादी ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए गांव वालों तक इस घटना की जानकारी फैला दी. दादी फुलसी के कहे अनुसार गांव वालों ने उसके घर को घेर लिया और दरिंदे पिता को धर दबोचा. घटना जोकीहाट प्रखंड के महलगांव थाना के महजाली गांव की है. मंगलवार की रात रईस ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ पहले तो दुष्कर्म किया फिर किये गये कुकृत्य को छिपाने के लिए बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मौके पर जुटे गांव वालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार रईस छह दिन पूर्व ही दिल्ली से आया था. उसने पहली पत्नी जो मृतका की मां थी की मौत के बाद दूसरी शादी साईदा खातून से की थी. तरन्नुम की सौतेली मां साईदा अपने दो बच्चों को साथ लेकर मायके गयी हुई थी. घर में पहली पत्नी के पांच बच्चे, जिसमें मृतका तरन्नुम भी शामिल थी अपनी दादी के साथ गांव में ही थी. इस बीच मंगलवार की रात रईस ने अपनी पुत्री को हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसकी पुत्री ने जब इस बात की जानकारी दादी समेत गांव वालों को देने की बात कही तो रईस ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. इतना ही नहीं अपनी बेटी के शव को घर में ही दफन करने के लिए वह कुदाल सहित सभी तरह की तैयारियां कर चुका था. वह बेटी के शव को दफनाने के लिए घर में गड्ढा खोद रहा था. इसी बीच रईस की मां फुलसी ने पड़ोस में जा कर शोर मचाया. शोर के बाद जुटे गांव वालों ने रईस को पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने महलगांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर महलगांव थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पुलिस ने रईस को गिरफ्तार कर लिया और उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें