11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले वासियों को 24 घंटे बिजली : मुजाहिद

जिले वासियों को 24 घंटे बिजली : मुजाहिद प्रतिनिधि, किशनगंजबहुत जल्द जिले वासियों को 24 घंटा विद्युत सेवा मिलने लगेगी. ये बातें कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने रविवार को अपने आवास पर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज की जनता से किये गये वादे को निभाने में कृत संकल्पित है तथा इस दिशा […]

जिले वासियों को 24 घंटे बिजली : मुजाहिद प्रतिनिधि, किशनगंजबहुत जल्द जिले वासियों को 24 घंटा विद्युत सेवा मिलने लगेगी. ये बातें कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने रविवार को अपने आवास पर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज की जनता से किये गये वादे को निभाने में कृत संकल्पित है तथा इस दिशा में कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कोचाधामन प्रखंड के चकंदरा में 220/132/33 केबी के ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होते ही किशनगंज सहित सूबे के अन्य जिलों को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाने लगेगी. श्री आलम ने कहा कि भारत सरकार के सौजन्य से कोचाधमान प्रखंड के बारहमसिया में निर्माणाधीन सेंट्रल ग्रिड से इस पावर सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जायेगी. जबकि आरएस इंफ्रा प्रोजेक्ट नोएडा द्वारा लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बारहमसिया से चकंदरा के बीच कुल 38 टावर का निर्माण किया जायेगा. जबकि 15 टावर के फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि टावर निर्माण के लिए किसानों की खेतीहर जमीन को लीज पर लिया जायेगा. परंतु जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों के बीच फैली भ्रम की स्थिति को विभागीय पदाधिकारी के साथ वार्ता कर दूर कर लिया गया है. श्री आलम ने बताया कि बिहार सरकार के कृषि विभगा द्वारा दिये गये निर्देशों के आधार पर किसानों को 3 चरणों में क्षतिपूर्ति कर दी जायेगी. इस मौके पर एसई पूर्णिया एस आजम, प्रोजेक्ट मैनेजर शांहतनु देव नाथ के साथ साथ मयना सेन गुप्ता, अवध राज कुशवाहा सहित कई अन्य विभागीय पदाधिकारी और किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें