11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिुत चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज

विद्युत चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सुलतान पोखर वार्ड संख्या चार निवासी अनंत कांत पंजियार पिता महादेव पंजियार के यहां छापेमारी कर विद्युत चोरी करने का मामला उजागर किया है. इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति […]

विद्युत चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज

फारबिसगंज : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अररिया के छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सुलतान पोखर वार्ड संख्या चार निवासी अनंत कांत पंजियार पिता महादेव पंजियार के यहां छापेमारी कर विद्युत चोरी करने का मामला उजागर किया है. इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज रोहन कुमार ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 671/15 दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सुलतान पोखर वार्ड संख्या चार निवासी अनंत पंजियार के अनंत पारा माउंट स्कूल के उपभोक्ता संख्या 400514065/9615 के नाम डीएस टू टेरिफ में एक किलोवाट का विद्युत संबंध था. छापेमारी के क्रम में पाया गया कि मुख्य सर्विस तार से पहले एक अन्य तार को जोड़ कर विद्युत की चोरी की जा रही थी.

इसमें नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का 24,403 रुपये का क्षति हुआ है. जबकि पूर्व का बकाया 11,195 रुपये है. विभाग ने दर्ज प्राथमिकी में कुल 36,598 रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस छापेमारी अभियान में विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता अशोक कुमार, विकास कुमार, निशांत, राहुल कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें