11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समायोजन नहीं करने से अनुदेशक संघ नाराज

समायोजन नहीं करने से अनुदेशक संघ नाराज बहादुरगंज. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की महत्वपूर्ण बैठक हॉस्पिटल चौक बहादुरगंज में आयोजित हुई. संघ ने माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आलोक में बिहार सरकार की तरफ से अब तक जारी सुस्त रवैयों पर विमर्श-विमर्श किया एवं मौके पर ही गंभीर मुद्दे के बाबत राज्य सरकार […]

समायोजन नहीं करने से अनुदेशक संघ नाराज बहादुरगंज. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की महत्वपूर्ण बैठक हॉस्पिटल चौक बहादुरगंज में आयोजित हुई. संघ ने माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आलोक में बिहार सरकार की तरफ से अब तक जारी सुस्त रवैयों पर विमर्श-विमर्श किया एवं मौके पर ही गंभीर मुद्दे के बाबत राज्य सरकार से समय सीमा के अंदर यथोचित पहल की उम्मीद दोहरायी. बैठक के दौरान संघ के वक्ताओं ने स्वीकार किया कि इस दिशा में राज्य सरकार की सोच अब तक सकारात्मक नहीं कही जा सकती जो समझ से परे है. इससे पहले संघ के पदाधिकारियों ने गंभीर तथ्यों के बाबत आगामी 30 नवंबर को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में भागीदारी को लेकर भी गहन विचार विमर्श किये एवं संघ की एकजुटता के संकल्प दोहराये. मौके पर संघ के अध्यक्ष शोएब आलम, उपाध्यक्ष सईदुर्रहमान, सचिव विजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष मो जहीरउद्दीन, विनय कुमार, अशोक कुमार, मुक्ति प्रसाद, अंकेश्वर प्रसाद सहित संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें