फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर फारबिसगंज कॉलेज के समीप बुधवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर बाइक व मोबाइल लूट ली. घटना के संदर्भ में पीड़ित युवक रानीगंज बंगाली टोला निवासी विपुल कुमार सेन पिता विजय सेन ने बताया कि वह फारबिसगंज में एयरटेल डिजिटल टीवी में टेक्नीशियन का काम करता है.
बुधवार की रात प्रखंड कार्यालय स्थित अपने किराये के मकान से भोजन करने के लिए प्रतिदिन की तरह ढोलबज्जा लाइन होटल जा रहा था. इसी क्रम में फारबिसगंज कॉलेज के समीप एनएच 57 पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने ओवर टेक कर बाइक रोका व कनपट्टी में पिस्टल सटा कर गोली मारने की धमकी देते हुए होंडा ड्रीम योगा बीआर 38 एच 5736 व एक मोबाइल लूट लिया.
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों पिस्टल लहराते हुए अररिया की ओर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि हरेंद्र कुमार सिंह स दल बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के संदर्भ में आवश्यक छानबीन की. इधर थाना पहुंचे पीड़ित के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बाइक लूट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्षथानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस न केवल विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच में जुट गयी है. बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.