अररिया : नगर थाना में कार्यरत एक चौकीदार महेंद्र पासवान का पुत्र पवन कुमार बुधवार को ठगी का शिकार वन गया. ठग उससे बीस हजार रुपये ठग कर फरार हो गया. जानकारी अनुसार पवन कुमार किसी टावर कंपनी में काम करता है. डीजल की राशि जमा करने मुख्य शाखा एसबीआइ गया व जमा करने के लिए लाइन में था.
बगल में खड़े एक युवक ने कहा कि ये सभी रुपये जाली हैं. गिरफ्तार हो जाओगे. वह बाहर आया. उस युवक ने कहा कि जांचते हैं रुपये. उसने रुपये उस युवक के हाथ में जैसे दिया वह बाइक पर बैठ कर भाग निकला.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना घटी है. पीड़ित ठगी का शिकार हुआ है. हालांकि नगर थाना में आवेदन नहीं दिया है. बावजूद एसबीआइ के सीसी टीवी फुटेज को देख कर ठग के पहचान करने की कोशिश की जा रही है.