किशनगंज : प्रत्येक मंगलवार को सभी अंचल के किसी एक थाने में भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा किया जायेगा. इस दौरान थानाध्यक्ष के अलावे अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे.
सरकार गठन के बाद सोमवार को समन्वय समिति की पहली बैठक में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने उक्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्ष पंचायत चुनाव होना है. जिसमें स्थानीय मुद्दे एवं स्थानीय विवाद मुख्य रूप से हावी रहते है. इसलिए भूमि विवाद को गंभीरता से लेते हुए उसका निष्पादन करें.
बैठक में डीडीसी संजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी डीटीओ सत्य नारायण मंडल, एसडीओ शफीक आलम, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर के अलावे अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर डीएम ने कहा कि अभी से चुनाव तैयारी में जुट जाना है.
उन्होंने पंचायत वार मतदाता सूची का विखंडीकरण एवं नये मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के संबंध में विशेष निर्देश दिये. डीएम श्री पराशर ने जन शिकायत से संबंधित मामलों को विशेष तरजीह देते हुए मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अलावे डीएम ने विकास राजस्व एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की.