नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत का फायदा उठा रहे पंप चालक फोटो 23 केएसएन 3,4खाली ड्रम लेकर पेट्रोल-डीजल लाने जाते तस्कर व पुल के नीचे पेट्रोलियम पदार्थ को गैलन में भरकर ले जाते तस्करप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)मधेशी आंदोलन के कारण सीमा पार पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत से भारतीय सीमा के पेट्रोल पंप गुलजार हो उठे हैं. जिले की सीमा के अंदर हर पेट्रोल पंप पर नेपाल नंबर की मोटरसाइकिलों की लंबी लाइन नेपाल की भयावह स्थिति को तो दर्शाती ही है, भारतीय प्रशासन की कमजोरों को भी उजागर करती है. न केवल बिहार बल्कि बंगाल के भी चक्करमारी, खोड़ीबाड़ी एवं पानीटंकी स्थित पेट्रोल पंपों पर नेपाल नंबर की वाहन और ड्रामो में तेल लेने की होड़ लगी है. सुबह होते ही पंपों पर लबी लाइने लग रही है तथा इन सबसे पेट्रोल पंप मालिकों की तो लॉटरी सी लग गयी है. वहीं जानकारों की यदि माने तो इन दिनों गलगलिया एवं पानी टंकी सीमा पर कैरियर का काम करने वालों ने अन्य धंधे छोड़ कर अभी पेट्रोल डीजल का काम ही शुरू कर दिया है. वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा तेल की तस्करी गैलन के अलावे मोटरसाइकिलों के जरिये हो रही है. गाडि़यों की टंकी में तेल भर कर नेपाल ले जाकर तुरंत उसे खाली करके पुन: तेल लेने आ आ रहे है.
BREAKING NEWS
नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की कल्लित का फायदा उठा रहे पंप चालक
नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत का फायदा उठा रहे पंप चालक फोटो 23 केएसएन 3,4खाली ड्रम लेकर पेट्रोल-डीजल लाने जाते तस्कर व पुल के नीचे पेट्रोलियम पदार्थ को गैलन में भरकर ले जाते तस्करप्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)मधेशी आंदोलन के कारण सीमा पार पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत से भारतीय सीमा के पेट्रोल पंप गुलजार हो उठे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement