10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड– 440 लीटर पेट्रोल व डीजल जब्त

लीड– 440 लीटर पेट्रोल व डीजल जब्तटेंपो पर लदे पेट्रोल व डीजल को एसएसबी ने किया जब्तफोटो 22 केएसएन 7जब्त पेट्रोल व डीजल भरे ड्रम के साथ एसएसबी जवान.प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी जोर-शोर से जारी है. सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों की इन दिनों चांदी कट रही है. नेपाल में […]

लीड– 440 लीटर पेट्रोल व डीजल जब्तटेंपो पर लदे पेट्रोल व डीजल को एसएसबी ने किया जब्तफोटो 22 केएसएन 7जब्त पेट्रोल व डीजल भरे ड्रम के साथ एसएसबी जवान.प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी जोर-शोर से जारी है. सीमावर्ती क्षेत्र के तस्करों की इन दिनों चांदी कट रही है. नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण नेपाल का मुख्य मार्ग अवरुद्ध है. जिस कारण नेपाल के पेट्रोल पंप पर एक लीटर पेट्रोल डीजल के लिए लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है. फिर भी वाहनों को पर्याप्त मात्रा में तेल नहीं मिल पाता है, जिस कारण खुली सीमा का फायदा उठा कर तस्कर पेट्रोल और डीजल नेपाल ले जाकर उसे दो गुणा दाम पर बेच कर रोज हजारों कमा रहे हैं. सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ए कंपनी सिंघिमारी के जवानों ने पिलर संख्या 136 हाड़ीभीट्टा के समीप टेंपू पर लदे भारी मात्रा में डीजल व पेट्रोल को जब्त करने में सफलता पायी है. कंपनी प्रभारी एसआइ अजय कुमार ने बताया कि सीमा पर सक्रिय तस्करों के खिलाफ एसएसबी सीमा पर स्पेशल नाका एवं पेट्रोलिंग पार्टी लगायी गयी है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टेंपू संख्या बीआर37बी 9851 पर भारी मात्रा में तेल नेपाल ले जाने की कोशिश की जा रही है. जवानों ने इसे सीमा के अंदर ही धर दबोचा, जिसमें 400 लीटर पेट्रोल तथा 40 लीटर डीजल सहित टेंपू को जब्त कर लिया गया. जब्त सामानों की कीमत एक लाख 88 हजार रुपये बतायी गयी है. कंपनी प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि सीमा पर एक्टिव तस्करों की पहचान भी की जा रही है. बहुत जल्द वे लोग भी सलाखों के पीछे रहेंगे. इस कार्रवाई में एएसआई केएम सिंह, पीके चतुर्वेदी, अमर नाथ, गोविंद साहू, मंगेश, जगताप, एएस यादव व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें