14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल के लिए दोपहिया वाहनों की लगी लंबी कतार

पेट्रोल के लिए दोपहिया वाहनों की लगी लंबी कतार फोटो 21 केएसएन 9 रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के बहार लगी दोपहिया वाहनों की लंबी कतार.-झापा जिले के आमबाड़ी, नया बाजार, डाइनिया, रंगोली, करसिया, मोरंग, रघुनाथपुर आदि पेट्रोल पंपों पर वाहनों में ईंधन के लिए मारामारीप्रतिनिधि, टेढ़ागाछमधेशी आंदोलन के बाद नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत से […]

पेट्रोल के लिए दोपहिया वाहनों की लगी लंबी कतार फोटो 21 केएसएन 9 रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के बहार लगी दोपहिया वाहनों की लंबी कतार.-झापा जिले के आमबाड़ी, नया बाजार, डाइनिया, रंगोली, करसिया, मोरंग, रघुनाथपुर आदि पेट्रोल पंपों पर वाहनों में ईंधन के लिए मारामारीप्रतिनिधि, टेढ़ागाछमधेशी आंदोलन के बाद नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत से वाहन चालकों में हाहाकार मच गया है. नेपाल के झापा जिला अंतर्गत आमबाड़ी, नया बाजार, डाइनिया, रंगोली, करसिया, मोरंग, रघुनाथपुर आदि पेट्रोल पंपों पर वाहन ईंधन के लिए नेपाली वाहन स्वामियों के वाहनों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से भारत से नेपाल को पेट्रोलियम पदार्थों से भरे टैंकरों को सीमा पार तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने रूक-रूक कर नेपाल भेजना जारी रखा है. फलस्वरूप नेपाल के झापा जिला में पेट्रोल-डीजल की किल्लत बढ़ गयी है. विराट नगर, मोरंग, रघुनाथपुर आदि पेट्रोल पंपों से सैकड़ा नेपाली युवक-युवतियां दोपहिया वाहनों को लेकर सुबह से ही लंबी कतार में खड़े हैं.भारतीय पेट्रोल पंप पर उमड़ी नेपाल की तराई दिघलबैंक. नेपाल की तराई क्षेत्र में उत्पन्न हुए पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत ने वहां की आधा आबादी का रूख सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय पेट्रोल पंपों की ओर कर दिया है. क्षेत्र के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर उमड़ रही भीड़ का लगभग 80 प्रतिशत तेल नेपाल जा रहा है. नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ की किल्लत के बाद भारत के सीमावर्ती गांवों के पास मानों पेट्रोल व डीजल की तस्करी की बाढ़ आ गयी है, जहां से तेल की भारी मात्रा नेपाल पहुंचायी जाती है. सूत्रों की माने तो मोरंग, झापा में डीजल 150 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल 200 रुपये प्रति लीटर व घरेलू गैस सिलेंडर 1500 से 2000 रुपये तक बेचे जा रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें तस्करों के लिए मुफीदपौआखाली. नेपाल की सीमा से सटे जिले के ठाकुरगंज, प्रखंड के रास्ते भारी मात्रा में सिंगापुरी सुपारी व पेट्रोल व डीजल की तस्करी जोरों पर है. सूत्रों की माने तो प्रतिदिन सुपारी लदे कई ट्रक कादोगांव, सुखानी, पौआखाली राजागांव ठाकुरगंज के रास्ते से होकर ट्रक पश्चिम बंगाल में एनएच 31 पर आते है और यहां से कानपुर के लिये रवाना हो जाती है. ट्रकों में करोड़ों रुपये मूल्य की सुपारी लदी होती है. ऐसा नहीं है कि रात के अंधेरे में होने वाले इस काले धंधे के बारे तस्करी रोकने से संबंधित कस्टम विभाग नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी एवं जिस जिस थाना क्षेत्र से सुपारी लदे ट्रक गुजरता है उन्हें पता नहीं है. बल्कि इन्हीं के संरक्षण में तस्करी फल फूल रही है. एसएसबी गाहे बगाहे छोटे मोटे सुपारी व पेट्रोल व डीजल तस्करों के माल को पकड़ कर खानापूर्ति करती है.विगत दो दिन पहले ही एसएसबी ने पिकअप में लदे सुपारी को जब्त किया था. वहीं किशनगंज कस्टम ठाकुरगंज कस्टम एवं गलगलिया कस्टम के साथ साथ फारबिसगंज स्थित कस्टम उपायुक्त कार्यालय आंखे बंद किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें