फारबिसगंज : बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र के श्याम नगर वार्ड संख्या 15 भंगही पंचायत में गुरुवार को भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में वृद्ध व महिला भी शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.
इसमें विजय मंडल, चंदू कुमारी, मुन्नी कुमारी, चुन्नी कुमारी, किरण देवी, सदानंद मंडल, ललिता देवी, महावीर मंडल, समुद्री देवी शामिल हैं. घायलों में दो की स्थिति नाजुक बतायी जाती है. घटना के संदर्भ में पीड़ितों ने बताया कि श्याम नगर मौजा में साढ़े 52 डिसमिल खेती की जमीन है, जहां वे लोग खेती करते हैं.
गुरुवार को खेत में हल जोतने के क्रम में विपक्षी रामप्रसाद मंडल, गुलटू मंडल, सत्तन मंडल, रामू मंडल, छवि लाल मंडल, साधु लाल मंडल, श्याम देव मंडल, रामदेव मंडल, राजन मंडल सहित 25 से 30 आदमी आ कर तेज धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा हल बैल लेकर व महिलाओं की जेवर आदि लेकर भाग गया. पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना थाना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची.