कोचाधामन: बरबट्टा हाट से किशनगंज जा रहे पाट से लदे ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59-6422 के विद्युत तार के संपर्क में आ जाने से आग लग गयी. इससे सोंथा हाट में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सोंथा हाट स्थित जामा मस्जिद के निकट बरबट्टा से आ रहे जूट लदे ट्रक के उपर पाट में बिजली तार सट गया. जिससे पाट में आग लग गयी तथा निकट में ही लगे ट्रांसफारमर से भी आग की लपटे निकलने लगी. इसको देखते हुए बाजार में भगदड़ मच गयी.
ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मार्केट व रिहायसी स्थान से बाहर सोंथा मध्य विद्यालय के निकट सड़क किनारे तालाब के पास ट्रक को खड़ा कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को तालाब में पलट दिया. इससे पाट में लगी आग भी आसानी से बुझ गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर अगिAशमन दस्ता पहुंच गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस एसआई दीपक चंद्र दास घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. नईम, शमीम, प्राण नाथ मांझी, सुबेदार, सरवर, हसमत, अंजार आलम, जमशेद, दानिश सहित सैकड़ों ग्रामीण ने आग बुझाने मे मदद की.