14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जनता ने गंगा-जमुनी तहजीब को किया पसंद : तसलीमुद्दीन

बिहार की जनता ने गंगा-जमुनी तहजीब को किया पसंद : तसलीमुद्दीनबिहार में परास्त हुआ भाजपा का मंसूबा फोटो:-13-मो तसलीम उद्दीन प्रतिनिधि, अररिया बिहार की महान जनता को मुबारकवाद देता हूं. जिसने एकजुटता दिखाते हुए सांप्रदायिक ताकतों को परास्त किया. बिहार की जनता ने गंगा-जमुनी तहजीब को पसंद किया. उपरोक्त बातें अररिया के सांसद मो तसलीम […]

बिहार की जनता ने गंगा-जमुनी तहजीब को किया पसंद : तसलीमुद्दीनबिहार में परास्त हुआ भाजपा का मंसूबा फोटो:-13-मो तसलीम उद्दीन प्रतिनिधि, अररिया बिहार की महान जनता को मुबारकवाद देता हूं. जिसने एकजुटता दिखाते हुए सांप्रदायिक ताकतों को परास्त किया. बिहार की जनता ने गंगा-जमुनी तहजीब को पसंद किया. उपरोक्त बातें अररिया के सांसद मो तसलीम उद्दीन ने अपने आवास पर चुनाव परिणाम आने के बाद कहा. सांसद तसलीम ने कहा कि यह जीत सामाजिक न्याय की जीत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा को बिहार में औकात में ला दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा कि उन्होंने जमीन-आसमान एक कर दिया. लेकिन बिहार की जनता ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में मोदी का कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने सांसद पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे नरेंद्र मोदी के लिए पहलवानी करने आये थे. जनता ने चारों खाने चित कर दिया. मधेपुरा में अपना गृह विधान सभा क्षेत्र में भी चुनाव नतीजा उसे सबक दे दिया. उसे आत्म चिंतन करना चाहिए. सीमांचल की जनता ने इन डायरेक्ट पहलवान को चित कर दिया. उन्होंने नीतीश कुमार, लालू यादव व राहुल गांधी, सोनिया गांधी को भी मुबारकवाद दिया. मौके पर सुरेंद्र सिंह यादव, पोलो झा, शादिक हासमी उर्फ चिंपू, मो यासीन, शमशाद, श्याम यादव अकेला, सूर्यानंद यादव, मीर रज्जाक, प्रो रकीब अहमद, बेचन झा सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें