मतों की गिनती आज, तैयारी पूरीकृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी मतगणनासुबह आठ बजे शुरू होगा मतगणना का कामहर राउंड के बाद होगी परिणाम की घोषणाहर विधान सभा में 14 टेबुल पर एक साथ शुरू होगी मतों की गिनतीप्रत्येक टेबुल पर तीन मतगणना कर्मी किये गये हैं प्रतिनियुक्तहॉल में चुनाव आयोग के प्रेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूदफोटो-7-तैयार है मतगणना हॉल प्रतिनिधि, अररियाजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को हुए मतदान के बाद जिले का पूरा प्रशासनिक अमला मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. रविवार को होने वाले मतगणना की व्यवस्था कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होना है. वहीं वोटिंग में इस्तेमाल किये गये इवीएम के लिए विधान सभा वार वज्रगृह भी कृषि उत्पादन बाजार समिति में ही बनाया गया है.जिला निर्वाचन प्रशाखा व प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छह विधान सभा के मतों की गिनती के लिए छह अलग अलग हॉल में व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक हॉल में 14 टेबुल लगाये गये हैं. बताया गया कि सभी विधान सभा क्षेत्रों के सभी 14 टेबुलों पर मतों की गिनती एक साथ शुरू होगी. प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक मतगणना प्रेक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे. साथ ही हॉल में ही आरओ व एआरओ का भी टेबुल रहेगा.दी गयी जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबुल पर सबसे पहली की जायेगी. पोस्टल बैलेटों के गिनती दो एआरओ टेबुल पर होगी. मिली जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलटों की गिनती आधे घंटे में समाप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है. अगर निर्धारित समय में पोस्टल बैलटों की गिनती का काम पूरा नहीं हो पाता है, तो आधे घंटे के बाद इवीएम के मतों की गिनती शुरू की जा सकती है.प्रत्येक प्रत्याशी को हर टेबुल के लिए एक एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति है. बिना वैध पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेगा. वहीं पूरे मतगणना के दौरान चुनाव आयोग के सभी प्रेक्षक के अलावा डीएम एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक विधान सभा के मतों की गिनती के लिए बनाये गये हॉल में आरओ टेबुल पर चुनाव आयोग के प्रेक्षक मौजूद रह कर मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे.बताया गया कि मतगणना को लेकर किये गये इंतजामात पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम खुद नजर रखे हुए हैं. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना परिसर का जायजा लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया. बताया जाता है कि चुनाव परिणामों की घोषणा के लिए जगह जगह माइक लगवाये गये हैं. हर राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की जानी है. मतगणना परिसर में मीडिया कोषांग भी काम करता रहेगा.
BREAKING NEWS
मतों की गिनती आज, तैयारी पूरी
मतों की गिनती आज, तैयारी पूरीकृषि उत्पादन बाजार समिति में होगी मतगणनासुबह आठ बजे शुरू होगा मतगणना का कामहर राउंड के बाद होगी परिणाम की घोषणाहर विधान सभा में 14 टेबुल पर एक साथ शुरू होगी मतों की गिनतीप्रत्येक टेबुल पर तीन मतगणना कर्मी किये गये हैं प्रतिनियुक्तहॉल में चुनाव आयोग के प्रेक्षक व निर्वाची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement