14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में लगभग दो करोड़ का कारोबार

सबसे अधिक मोटरसाइकिल की हुई बिक्री किशनगंज: गरीब जिला होने की मिथक को तोड़ते हुए शुक्रवार को जिले में जम कर धन की बारिश हुई. एक अनुमान के अनुसार इस मौके पर स्थानीय लोगों ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न उत्पादों की बिक्री हुई. अपने पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया […]

सबसे अधिक मोटरसाइकिल की हुई बिक्री

किशनगंज: गरीब जिला होने की मिथक को तोड़ते हुए शुक्रवार को जिले में जम कर धन की बारिश हुई. एक अनुमान के अनुसार इस मौके पर स्थानीय लोगों ने लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के विभिन्न उत्पादों की बिक्री हुई. अपने पुराने रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर इस वर्ष शहर मोटरसाइकिल की बिक्री में विशेष रौनक देखी गयी. शहर के हीरो मोटो कॉर्प ने इस वर्ष 172 बाइकों की बिक्री की जबकि बजाज के अधिकृत विक्रेता दुर्गेश्वरी मोटर ने धनतेरस के मौके पर 132 बाइक की बिक्री की. होंडा के अधिकृत विक्रेता राजबाड़ी होंडा ने 51 बाइकों की बिक्री की. इस मौके पर दुर्गेश्वरी मोटर के प्रोपराइटर प्रसन्नजीत डे ने बताया कि इस वर्ष युवाओं का रुझान बजाज की नयी डिस्कवर 100 टी व पल्सर के बीच देखी गयी. शहर के सर्राफा बाजार में धनतेरस के मौके पर लगभग 45 लाख का कारोबार हुआ. एक अनुमान के मुताबिक खरीदारों ने इस मौके पर जहां लगभग 30 लाख रुपये का निवेश सोना की खरीद में किया तथा लगभग 15 लाख का निवेश सफेद धातु में भी किया, जबकि बरतन दुकानों से खरीदारों ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सामानों की खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार इस मौके पर लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के उत्पाद बेचने में सफल रहे. शहर का काकरी व फर्नीचर व्यापार इस मौके पर धीमा ही रहा. आंकड़ों से इतर शुक्रवार से पहले धनतेरस का बाजार शहर में धीमा ही रहा. बढ़ती महंगाई के कारण लोग सामानों का दाम पूछ कर ही लौट जाते थे. परंतु शुक्रवार को अचानक बाजार पलट गया. खरीददारी करने को ले शुक्रवार को लोग बाजार में उमड़ पड़े. भीड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

धनतेरस में बजाज की धूम

धनतेरस के मौके पर दोपहिया वाहनों में बजाज कंपनी के बाइक की धूम रही. खास कर बजाज पल्सर 150 सीसी एवं डिस्कवर 100 टी बाइक सबसे अधिक बिके. किशनगंज रुईधासा स्थित बजाज मोटरसाइकिल के अधिकृत विक्रेता दुर्गेश्वरी मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूर्व से ही तैयारी कर रखी थी. ग्राहकों की सुविधा के लिए बजाज ऑटो फाइनेंस डीसीसी महालोन और एक्सचेंज मेला आयोजित किया गया था. इसके तहत ग्राहकों को आसान शर्तो पर बाइक की खरीदारी हेतु फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध थी. बजाज बाइक के अधिकृत विक्रेता दुर्गेश्वरी मोटर्स के मालिक प्रसन्नजीत डे उर्फ राजू ने कहा कि हर तबके के ग्राहकों का ध्यान में रख कर बजाज कंपनी के कई बेहतरीन मॉडल शो रूम में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि धनतेरस के मौके पर सर्वाधिक बजाज पल्सर और डिस्कवर 100 टी बाइक की बिक्री हुई है. उन्होंने बताया कि कुल मिला कर 137 बाइक की बिक्री हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें