किशनगंज : चुनाव के दौरान जिले की शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा जिले को भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मंगलवार को स्वयं शहर के खगड़ा के निकट एनएच31 पर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लिया.
इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि चेकिंग के दौरान एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक वाहनों को चेकिंग से मुक्त रखा गया था. इसके बावजूद एनएच होकर गुजर रहे प्रत्येक वाहनों की पुलिस व पारा मिलेट्री जवानों ने सघन चेकिंग की. चेकिंग के दौरान हालांकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की जा सकी.