फाईल-32,अररिया की खबरें. फोटो:41-चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव प्रतिनिधि, पलासीबिहार में अगर जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो कोसी व सीमांचल को पटना की तरह चमका दूंगा. बिहार के कोई गरीब, मजदूर, किसान भूखे नहीं मरेगा. हर घर में रोशनी ही रोशनी नजर आयेगी. घर-घर में नौकरी ही नौकरी मिलेगा. यह बातें सोमवार को सिकटी विधान सभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल मैदान कलियागंज में सांसद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने पार्टी के प्रत्याशी बालकृष्ण झा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने चुनावी सभा के दौरान लालू यादव व नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी पर जम कर भड़ास निकाली. सांसद श्री यादव ने कहा कि इन लोगों को इतिहास की कोई अता पता नहीं विकास की बात करते हैं. अभी भी बिहार के कई जिले अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल आदि जिले विकास की जोह खोज रहे हैं. यहां के लोग आज भी भूख मिटाने क लिए बथुआ व पटुआ साग व मक्का की रोटी खाने के लिए तरसता है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी, अशोक चौधरी, समद अलि, राजू आलम, धर्मनाथ चौधरी, गयानंद साह, शोभा विश्वास, विनोद झा, विकास यादव, जगरनाथ यादव, सदानंद यादव, नारायण सिंह आदि अन्य लोग मौजूद थे.
फाईल-32,अररिया की खबरें.
फाईल-32,अररिया की खबरें. फोटो:41-चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव प्रतिनिधि, पलासीबिहार में अगर जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो कोसी व सीमांचल को पटना की तरह चमका दूंगा. बिहार के कोई गरीब, मजदूर, किसान भूखे नहीं मरेगा. हर घर में रोशनी ही रोशनी नजर आयेगी. घर-घर में नौकरी ही नौकरी मिलेगा. यह बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement